किन्नौर: जिला किन्नौर के रिकांगपिओ बाजार से हाल ही में 24 व्यापारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बाजार को 48 घंटों के लिए बंद रखा गया था, जिसके बाद आज प्रशासन ने 48 घंटे पूरे होने पर पूरे बाजार को अग्निशमन विभाग के बड़े-बड़े वाहनों की मदद से सेनिटाइज किया.
इस संदर्भ में एसडीएम कल्पा मेजर अवनींद्र शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 24 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आज प्रशासन ने इसे सेनिटाइज किया है.
प्रशासन ने बाजार को खोलने के लिए आज इजाजत दे दी थी, लेकिन व्यापार मंडल ने या मांग की थी कि इसे एहतियातन सोमवार तक बंद रखा जाए. उनकी मांग को देखते हुए बाजार सोमवार तक बंद रहेगा.
एसडीएम ने जिला के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को हल्के में न लें और इस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालना करें.
उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर में कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिला के सभी लोग भीड़ वाले इलाकों व किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रमो में जाने से बचें, ताकि कोरोना संक्रमण को जिला में और अधिक फैलने से रोक जा सके.