किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में सुलभ शौचालयों में पिछले कई महीनों से ताला लगा हुआ है. इस वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. रिकांगपिओ शहर जिला का सबसे बड़ा बाजार के साथ पर्यटकों की पसंदीदा जगह भी है. बावजूद इसके लंबे समय से शौचालयों पर ताला लटका हुआ है.
चार शौचालयों का हो रहा है सुधारीकरण
डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि रिकांगपिओ के मुख्य शौचालयों की मरम्मत की जा रही है. शौचालयों में पानी की व्यवस्था, दरवाजे, अन्य तरह के सामान को बदला जा रहा है. इसके अलावा बाजार में एक बड़े शौचालय को प्रशासन द्वारा सुचारू रूप से चलाया जा रहा है ताकि लोगों को दिक्कत न हो इसके अलावा दूसरे सभी शौचालयों की हालत को सुधारा जा रहा है.