किन्नौर:जिला किन्नौर के टीएसी सदस्य संतोष राज नेगी ने रिकांगपिओ में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वर्तमान समय में जहां पूरा देश प्रदेश व जिला किन्नौर भी कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रयासरत है. वहीं, केंद्र व प्रदेश सरकार विकास कार्यो को गति देने में लगी हुई है.
प्रदेश सरकार ने किन्नौर जिला का मुख्य आय का स्त्रोत नकदी फसल सेब के लिए कोल्ड स्टोर की लंबे समय से चली आ रही मांग को भी पूरा कर दिया है. जिसके लिए प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह का भी जिला किन्नौर की ओर से धन्यवाद व आभार प्रकट करते हैं.
उचित दाम न मिलने तक सेब को कोल्ड स्टोर में स्टोर कर सकें
संतोष राज नेगी ने कहा कि विश्व बैंक की ओर से साढ़े 5 करोड़ रुपये की लागत से सीएस स्टोर जिला किन्नौर में बनने जा रहा है, ताकि जिले के बागवान जब तक मार्केट में सेब के उचित दाम न मिले तक तक अपने सेब को कोल्ड स्टोर में स्टोर कर सके.