हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में छात्र संगठन ने छेड़ा 'No Mask No Service' अभियान, दकानों के बाहर लगाए पोस्टर - kinnaur news

जिला किन्नौर विद्यार्थी परिषद की रिकांगपिओ इकाई ने शहर की करीब 200 दुकानों में 'No Mask, No Service' अभियान के तहत पोस्टर लगाए. इस दौरान विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने लोगों के साथ-साथ व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना व कोरोना के संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया.

No Mask No Service campaign
दुकान के बाहर पोस्टर लगाती छात्र संगठन सदस्य.

By

Published : May 27, 2020, 9:17 PM IST

किन्नौर: कोरोना महामारी के संकटकाल में सामाजाजिक संस्थाएं, राजनीतिक पार्टियां और छात्र संगठन लोगों को जागरूक करने के लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिला किन्नौर विद्यार्थी परिषद रिकांगपिओ इकाई ने शहर की लगभग 200 दुकानों में 'No Mask No Service' अभियान के तहत पोस्टर लगाए.

विद्यार्थी परिषद सदस्यों ने इस दौरान लोगों और व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना के संक्रमण के प्रति जागरूक किया. विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने दुकानदारों से आग्रह किया कि बिना मास्क के दुकान में सामान लेने आने वाले लोगों को सामान नहीं दिया जाए. इस दौरान छात्रों ने लोगों और दुकानदारों को कोरोना संकट में मास्क पहनने के महत्व के बारे में भी बताया.

इस बारे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सविता नेगी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद रिकांगपिओ इकाई ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिला में 'No Mask, No Service' अभियान चलाया है, जिसके तहत किन्नौर के विभिन्न बाजारों में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा दुकानों के बाहर 'नो मास्क नो सर्विस' के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. साथ ही व्यापारियों को भी कोरोना से एतिहात के तौर पर लोगों को बिना मास्क के दुकान पर आने व सामान न देने का आग्रह किया गया, ताकि लोग मास्क को अपने रोजमर्रा के कार्यो में प्रयोग करने की आदत बना लें.

ये भी पढ़ें:मजदूरों ने बांटी 22 टन राशन और सब्जियां, मदद के लिए खर्च कर दी सारी जमा पूंजी

बता दें कि जिला किन्नौर में विद्यार्थी परिषद ने जगह-जगह व्यापारियों के साथ ग्रामीण इलाको में भी दुकानों समेत सार्वजनिक स्थलों पर नो मास्क नो सर्विस के पोस्टर लगाने का अभियान चला रखा है, ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. गौर हो कि फिलहाल जिला में एक भी कोरोना का मामला पेश नहीं आया है. जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम और इससे निपटने की तैयारियों के लिए पूरे इंतजाम किये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details