किन्नौर:कल्पा खंड के पुरबनी झूले के पास पहाड़ी से बड़े-बड़े चट्टानों के गिरने से एनएच-5 बंद हो गया है. ऐसे में ऊपरी किन्नौर और स्पीति की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही थम चुकी है.
एनएच-5 को बहाल करने के प्रयास जारी
मंगलवार रात को हुई बारिश के चलते परेशानी बढ़ गई है. एनएच-5 बंद होने से सड़क के दोनों ओर सैकड़ों पर्यटक और स्थानीय लोग फंसे हुए हैं. वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी भी हुई है. डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिले के पुरबनी झूले के पास पहाड़ी से चट्टानों के गिरने से सड़क मार्ग बंद हुआ है. उन्होंने कहा कि बीआरओ को एनएच-5 को बहाल करने के लिए तुरन्त मशीनें मौके पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं.