किन्नौरःजिला के रिकांगपिओ में पिछले कई महीनों से जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक फूड बैंक चलाया गया है जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह व दोपहर का भोजन कोविड मरीजों को वितरित किया जा रहा है. ऐसे में विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने भी रविवार को इस भोजन वितरण प्रणाली में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है और रिकांगपिओ कोविड केयर सेंटर व क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में मरीजों को दोपहर का भोजन, पौष्टिक आहार समेत फल इत्यादि आवंटित किया है.
फूड बैंक के तहत कोविड मरीजों को किया जा रहा भोजन वितरण
वहीं, विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिला में सैकड़ों कोविड मरीज होम आइसोलेशन में है और कुछ कोविड मरीज रिकांगपिओ कोविड केयर सेंटर व अन्य स्थानों पर रखे गए हैं. ऐसे में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में फूड बैंक के तहत कोविड मरीजों को भोजन वितरण किया जा रहा है जिसमें सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन रोजाना कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दिया जा रहा है और इसके अलावा कुछ पौष्टिक आहार, फल, दूध इत्यादि भी मरीजों को दिया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द कोविड मरीज स्वस्थ हो सकें.