किन्नौरः रिकांगपिओ में बीजेपी ने कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी के खिलाफ प्रदर्शन किया. बीजेपी ने कांग्रेस विधायक पर जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगाय है.
बीजेपी युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता दीप ज्योति ने कहा कि किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने भावानगर में बीडीसी के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान बीजेपी समर्थित बीडीसी सदस्य सुशील को जबरन अपना बताकर चुनाव में अड़चन पैदा की. दीप ज्योति ने कहा कि विधायक जगत सिंह नेगी ने सुशील नेगी पर जातिसूचक टिप्पणी की है, जो निंदनीय है.
बीजेपी सभी वर्गों को देती है सम्मानः दीप ज्योति
दीप ज्योति ने कहा कि बीजेपी में अनुसूचित जाति का मोर्चा है, जिसमें अनुसूचित जाति के लोगों को स्थान दिया जाता है. आज प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप और बीजेपी के कई बड़े पदों पर बैठे लोग भी अनुसूचित जाति वर्ग से ही संबंध रखते हैं.
विधायक पर बोला हमला
किन्नौर के विधायक कांग्रेस पार्टी में अनुसूचित जाति वर्ग को स्थान देना उचित नहीं समझते. जाति के नाम पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं. जिला प्रवक्ता दीप ज्योति ने विधायक जगत सिंह नेगी के इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है.
ये भी पढ़ें:15 अप्रैल को शुरू होगी स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा, सीएम जयराम की अध्यक्षता में तैयार हुई रूपरेखा