हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद किन्नौर में थी पानी की किल्लत, प्रशासन ने लोगों को टेंकरों से बांटा पानी - पीने के पानी की समस्या

जनजातीय जिला किन्नौर में बीते दिनों में हुई लगातार बर्फबारी के बाद पीने के पानी की समस्या चल रही है. एसे में पानी की इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से टेंकरों के जरिए से पानी दिया जा रहा है.

kinnaur administration provided water tanker in reckonpeo
water crisis in kinnaur

By

Published : Jan 17, 2020, 2:19 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बीते दिनों में हुई लगातार बर्फबारी के बाद पीने के पानी की समस्या चल रही है. जिसके बाद समूचे जिले में पानी के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लोगों को कई किलोमीटर दूर जाकर पानी भरना पड़ा रहा है. एसे में पानी की इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से टेंकरों के जरिए से पानी दिया जा रहा है.

वहीं, इस बारे में एसडीएम कल्पा ने कहा कि जिला में लगातार बर्फबारी के कारण समूचे जिला भर में पानी की काफी समस्याएं आ रही है क्योंकि पीने के पानी के सारे मुख्यस्त्रोत ठप हो चुके हैं. जिसकारण पीने के पानी की समस्या जिले में पिछले कई दिनों से चली हुई है. ऐसे खासकर रिकांगपिओ क्षेत्र में पीने के पानी की सबसे अधिक समस्या थी वहां प्रशासन की ओर से टेंकरों के जरिए से पानी दिया जा रहा है.

वीडियो.

ये भी पढ़ेंः बर्फबारी के बाद 'चांदी' की तरह चमका किन्नौर

बता दें कि जिला में इन दिनों पीने के पानी की समस्या के चलते लोगों ने प्रशासन के समक्ष कई बार शिकायत भी की है, लेकिन किन्नौर में प्रशासन के अधिकारी भी स्वयम इस परिस्थियों से गुजर रहे हैं क्योंकि जिला में लगभग सभी इलाकों में पीने का पानी पिछले 14 दिनों से सुचारू रूप से नहीं मिल रहा है. वहीं, मौसम साफ होते ही सभी अपने विभाग की ठप पड़ी सुविधाओं की बहाली के काम पर जुट रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details