हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिकांगपिओ में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, मुख्य सचेतक बोले- PM मोदी ने देश को एक सूत्र में पिरोया

किन्नौर में स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के रामलीला मैदान में बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, समारोह की अध्यक्षता मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश सरकार नरेन्द्र बरागटा ने की

रिकांगपिओ में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

By

Published : Aug 15, 2019, 10:31 PM IST

रिकांगपिओ: किन्नौर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के रामलीला मैदान में बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश सरकार नरेन्द्र बरागटा ने की.

इस अवसर पर मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. परेड का नेतृत्व पुलिस विभाग के उप निरीक्षक अंकुश डोगरा ने किया. परेड में भारत तिब्बत सीमा पुलिस, हिमाचल पुलिस, गृह रक्षा पुरूष व महिला, स्काउट एण्ड गाईड, एनसीसी व गृह रक्षा बैंड की टुकड़ियों ने भाग लिया.

वीडियो.

नरेन्द्र बरागटा ने इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद देश ने बहुत तरक्की की है. जिस समय प्रदेश अस्तित्व में आया उस समय प्रदेश गरीबी और पिछड़ेपन के दौर से गुजर रहा था, लेकिन आज यहां के लोगों के कठिन परिश्रम के कारण प्रदेश पहाड़ी राज्यों में ही नहीं बल्कि देश के बड़े राज्यों में भी विकास का मॉडल बन कर उभरा है. आज प्रदेश देश के बड़े राज्यों से विकास के कई क्षेत्रों में प्रथम स्थान पर है.

बरागटा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर कन्याकुमारी से कश्मीर तक देश को एक कड़ी में पिरोया है, जिससे अब देश में एक निशान एक संविधान लागू हो गया है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस निर्णय से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और देश के करोड़ों लोगों का संकल्प पूरा हुआ है. इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों व स्थानीय लोक नृत्य दलों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

इस अवसर पर नरेन्द्र बरागटा ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नाम रोशन करने वाले 12 खिलाड़ियों को सम्मानित किया. उन्होंने पुलिस, गृह रक्षा व स्थानीय व्यक्तियों जिन्होंने इस वर्ष मई व जून के दौरान किन्नर कैलाश, रूबिन दर्रे, बरूअन दर्रे में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details