किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ स्पेशल एरिया डवलेपमेंट अथॉरिटी द्वारा रिकांगपिओ के साडा क्षेत्र के कूड़े को डिस्पोज करने के लिए डिस्पोज मशीन पवारी के नजदीक स्थापित की गई है, लेकिन प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र के कूड़े को सतलुज नदी में फेंका जा रहा है. जिससे नदी भी प्रदूषित हो रही है.
बता दें कि रिकांगपिओ क्षेत्र का कूड़ा पिछले कई वर्षों से सतलुज नदी के समीप फेंका जा रहा है. जिससे नदी का पानी भी प्रदूषित हुआ है और पानी के अंदर कई जीवों को भी खतरा हो रहा है. रिकांगपिओ क्षेत्र के कूड़े को एकत्रित कर इस वर्ष एक कूड़ा डिस्पोज मशीन में डिस्पोज करने के लिए प्रशासन ने दावे किये थे जो खोखले होते नजर आ रहे हैं.