किन्नौर:हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में तीन दिन की बर्फबारी के बाद तापमान माइनस में पहुंच गया है, जिसके चलते पीने के पानी की समस्याए शुरू हो गई है. आज गुरुवार को मौसम साफ हुआ है. हालांकि, सुहावने मौसम के अलावा सुबह शाम का तापमान भी शरीर को जमा देने वाला है. ऐसे में अब लोग सुबह शाम घरों में दुबकने पर मजबूर हैं.
ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्र छितकुल, रकछम, कुनो चारंग, लिप्पा आसरंग मे बर्फबारी के चलते पीने के सभी जलस्रोत जम गए हैं. नदी नाले भी जमाने लगे है. किन्नौर कैलाश के रेंज की सभी पहाड़ियां बर्फ से ढकने के साथ अब जिले में पतझड़ भी अपने अंतिम चरण पर है. ग्रामीण क्षेत्रों में सेब का सीजन अंतिम दौर में है. ऐसे में आज गुरवार को मौसम सुहावना होते ही बागवानों ने भी राहत की सांस ले ली है.