किन्नौरःउपायुक्त हेमराज बैरवा ने आज कल्पा उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सापनी, बटुरी व ग्राम पंचायत ब्रुआ का दौरा कर लोगों की समस्याओं को उनके घर-द्वार पर सुना.
अपनी समृद्ध संस्कृति व रीति-रिवाजों को दें बढ़ावा
इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी समृद्ध संस्कृति व रीति-रिवाजों को बढ़ावा दें व इसी से हमारी पहचान है. उन्होंने युवाओं का भी आह्वान किया कि वे बागवानी के साथ-साथ पर्यटन को व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में युवाओं को होम-स्टे तैयार करने चाहिए ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें.
पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो गांव
उन्होंने कहा कि हर गांव के अपने कंडे हैं जिसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि यहां आने वाले पर्यटकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं तो यहां पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी.
विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का किया आग्रह
उन्होंने नव-निर्वाचित पंयायती राज संस्थाओं के जन-प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपनी ग्राम पंचायत में विकास कार्य में तेजी लाएं और प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित करें. उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत स्वरोजगार व रोजगार प्राप्त करने के लिए आगे आएं.