शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अफसरों की अदला-बदली की शुरुआत कर दी है. उन्होंने सोमवार देर शाम किन्नौर के डीसी (जिलाधीश) आबिद हुसैन सादिक को ट्रांसफर कर विशेष सचिव वन शिमला लगाया है. (DC Kinnaur Transfer)
DC Kinnaur Transfer: आबिद हुसैन सादिक को विशेष सचिव वन लगाया, ADM पूह सुरेंद्र सिंह राठौर देखेंगे अतिरिक्त कार्यभार
किन्नौर के डीसी (जिलाधीश) आबिद हुसैन सादिक को ट्रांसफर कर विशेष सचिव वन शिमला लगाया है. डीसी किन्नौर का अतिरिक्त कार्यभार एडीएम पूह किन्नौर सुरेंद्र सिंह राठौर को दिया गया है. आबिद हुसैन के विशेष सचिव वन का कार्यभार संभाल ही चंद्र प्रकाश वर्मा भारमुक्त हो जाएंगे. इसे लेकर मुख्य सचिव आरडी धीमान ने आदेश जारी कर दिए हैं.
आबिद हुसैन सादिक
डीसी किन्नौर का अतिरिक्त कार्यभार एडीएम पूह किन्नौर सुरेंद्र सिंह राठौर को दिया गया है. आबिद हुसैन के विशेष सचिव वन का कार्यभार संभाल ही चंद्र प्रकाश वर्मा भारमुक्त हो जाएंगे. इसे लेकर मुख्य सचिव आरडी धीमान ने आदेश जारी कर दिए हैं. बता दें कि आगामी दिनों में कई जिलों के डीसी और एसपी भी बदले जाने हैं. किन्नौर के डीसी से प्रशासनिक फेरबदल की शुरुआत हो गई है.
ये भी पढ़ें-अगर मुकेश अग्निहोत्री मंत्री पद की शपथ लेते तो क्या फर्क पड़ता ?