किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खण्ड की रिब्बा पंचायत के प्रतिनिधियों पर गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. आरटीआई में मांगी गई जानकारी के आधार पर आरटीआई कार्यकर्ता बालवीर नेगी ने पंचायत प्रतिनिधियों पर ये आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अब इस मामले में सरकार से जांच की मांग भी की है.
रिब्बा गांव से ही संबंध रखने वाले आरटीआई कार्यकर्ता बालवीर नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि गांव में ग्राम देवता के नाम पर एक सेब का बगीचा है. इस सेब के बगीचे के लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने कीटनाशक, खाद के साथ कटिंग के लिए औजार खरीदे थे. इस खरीद फरोख्त में लाखों का घोटाला हुआ है. इतना ही नहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने सेब की वार्षिक बिक्री समेत कई विकास कार्यों में गड़बड़ियां की हैं.
आरटीआई में हुआ खुलासा
बालबीर नेगी ने कहा कि रिब्बा पंचायत में हुए विकास कार्यों पर उन्होंने आरटीआई के जरिए जानकारी मांगी थी. आरटआई से ये खुलासा हुआ है कि पंचायत प्रतिनिधियों ने खरीदफरोख्त के साथ कई विकास कार्यों के अलग-अलग बिल दिखाए हैं. पंचायत प्रतिनिधियों ने विकास कार्यों की आड़ में लाखों का घोटाला किया है.
आरटीआई से मिली जानकारी के बाद बालवीर नेगी ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि रिब्बा पचायत में हुए सभी कार्यों की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया जाए और पंचायत के प्रतिनिधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए.
पंचायत प्रधान ने आरोपों को बताया झूठा
बालवीर नेगी के आरोपों के बाद ईटीवी भारत ने रिब्बा पंचायत प्रधान प्रेम प्रकाश नेगी से फोन पर संपर्क किया. पंचायत प्रतिनिधियों पर लगे आरोपों का जवाब देते हुए प्रकाश नेगी ने कहा कि बालवीर नेगी के लगाए सभी आरोप निराधार हैं. पंचायत अपनी प्रकिया के माध्यम से इस विषय पर अपनी सफाई देगी.