किन्नौर: जिले में दो दिन से हो रही बारिश से रिब्बा, मीरु और बटसेरी गांव में करोड़ों के सेब के बगीचे तबाह हो गए हैं. इसके साथ किन्नौर में लगातार बारिश से टापरी के पागल नाला में बाढ़ आने से NH-5 पर सभी डंगे ढह गए हैं.
मीरु और रुंनग खड़ में बाढ़ के कारण लगे आर्मी के केम्पों के आसपास भारी नुकसान हुआ है. रिब्बा के रॉलगड़ में भी खड़ में बारिश से आए बाढ़ के कारण ग्रामीणों के सेब के बगीचे बाढ़ में हवा हो गए हैं. सबसे ज्यादा नुकसान किन्नौर के बटसेरी गांव में हुआ है.
खतरे के निशान के ऊपर बह रहे सभी नदी-नाले बटसेरी में इस महीनें में तीन बार बास्पा और बटसेरी के साथ खरोगला नाला में बाढ़ आई है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों के करोड़ों के बगीचे उझड़ गए हैं. वन विभाग किन्नौर के अनुसार बटसेरी में करीब तीन करोड़ के आसपास का नुकसान बताया जा रहा है. प्रशासन की और से किन्नौर के सभी एसडीएम को बारिश से हुए नुकसान का जायज़ा लेने के निर्देश डीसी किन्नौर ने जारी कर दिए हैं.
बता दें कि बटसेरी के ग्रामीण इन दिनों बाढ़ के खौफ के साए में जी रहे हैं. बस्पा नदी इन दिनों उफान पर है और बटसेरिवासियो के गांव के साथ सटे स्थानीय दोगरियों के पास पानी की लहरें आ रही हैं. बारिश से किन्नौर के कई इलाकों में उथलपुथल मचा हुआ है. जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि प्रत्येक गांव में हुए नुकसान का जायजा लिया जाएगा.