हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में चीन की सीमा से लगते गांवों में अलर्ट, ग्रामीणों के सीमांत क्षेत्रों में जाने पर पाबंदी

गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के दौरान भारत के कई जवान शहीद हो गए. नई जानकारी के मुताबिक इस झड़प में कम से कम सेना के 20 जवान शहीद हुए हैं. हलांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.

By

Published : Jun 16, 2020, 10:08 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 7:03 AM IST

Indo-China border dispute
भारत-चीन सीमा विवाद

किन्नौर: सोमवार की रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के दौरान भारत के कई जवान शहीद हो गए. नई जानकारी के मुताबिक इस झड़प में कम से कम सेना के 20 जवान शहीद हुए हैं. पहले भारत के तीन जवान शहीद होने की ही रिपोर्ट मिल रही थी. इस दौरान चीन ने भी अपने सैनिकों के मौत होने की पुष्टि की है.

झड़प के बाद दिनभर उच्च अधिकारियों की बैठक भी हुई. गलवान में तनाव को देखते हुए. हिमाचल के किन्नौर और लाहौल स्पीति में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. किन्नौर के 14 गांव चीन की सीमा से लगते हैं. ग्रामीणों के बार्डर एरिया के नजदीक जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. गलवान घाटी में झड़प के बाद किन्नौर में सेना की गाड़ियों की आवाजाही बढ़ गई है. किसी भी ग्रामीण को बॉर्डर के पास जाने की अनुमति नहीं है. इस बात की सूचना सभी ग्रामीणों को दे दी गई है. वहीं, ग्रामीण भी सेना की अपील की पालना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटाले पर सियासत तेज, युवा कांग्रेस आनी ने की न्यायिक जांच की मांग

बता दें कि जिला के चीन सीमा से करीब 14 गांव लगते है. यहां सभी बॉर्डरों पर सेना व आईटीबीपी के जवान मुस्तैद हैं. लोगों को सेना के कैंप के आसपास बिना वजह जाने पर मनाही है. जिला के हंगरांग घाटी के शलखर, चांगो, नाको, लियो, चुलिंग, हंगों, पूह के पास नमग्या, नेसंग, कूनो चारङ्ग, छितकुल, रकछम, सुमरा, टशिगंग, खाब, लंबर आदि गांव चीन सीमा के पास है, जहां सेना दिन रात ड्यूटी देती है. बता दें कि मई महीने में भी चीनी सेना के हेलिकॉप्टर्स के समदों बार्डर पर घुसपैठ की खबरें सामने आई थीं. इसके बाद चौकसी बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में लॉकडाउन बना 'काल', 2 महीने में 121 लोगों ने की खुदकुशी

Last Updated : Jun 17, 2020, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details