किन्नौर: हिमाचल सरकार छात्र हित के कार्यों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है. आज प्रदेश के अंदर विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों में कई शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं. छात्र संगठन चुनावों की बहाली नहीं की गई है, समय पर परीक्षा परिणाम नहीं निकाले जा रहे हैं जिसके चलते छात्रों को परेशानी हो रही है. वहीं, प्रदेश के अंदर फर्जी डिग्रियों का मामला सामने आया है, जिसपर अबतक सख्त कार्रवाई नहीं हुई है. हिमाचल सरकार पर यह तमाम आरोप जिला किन्नौर के रिकांगपिओ एबीवीपी इकाई के जिला संयोजक सूर्या नेगी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए लगाए.
सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप
सूर्या नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इसके अलावा कोरोना काल में स्कूलों में कक्षाएं नहीं लगी थी, लेकिन इसके बावजूद भी निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली गई. वहीं, प्रदेश सरकार के निजी स्कूलों को फीस वापसी के निर्देशों के बावजूद भी अब तक निजी स्कूल प्रबंधनों ने फीस वापस नहीं की. जिला किन्नौर के महाविद्यालय के परिसर का काम अधर में लटका हुआ है. महाविद्यालय में सभागार का निर्माण, खेल मैदान इत्यादि के निर्माण कार्य अबतक शुरू नहीं किया गया है. जिसके चलते महाविद्यालय के छात्रों को परेशानी हो रही है.