हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिकांगपिओ: ABVP ने जयराम सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, मांगें पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी

रिकांगपिओ एबीवीपी इकाई के जिला संयोजक सूर्या नेगी हिमाचल सरकार पर छात्रों की मांगो की अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार समय रहते एबीवीपी की मांगों को पूरा नहीं करती है, तो एबीवीपी जिला स्तर व प्रदेश स्तर तक इस सरकार के खिलाफ आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेगी.

ABVP reckong peo
ABVP reckong peo

By

Published : Mar 24, 2021, 5:31 PM IST

किन्नौर: हिमाचल सरकार छात्र हित के कार्यों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है. आज प्रदेश के अंदर विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों में कई शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं. छात्र संगठन चुनावों की बहाली नहीं की गई है, समय पर परीक्षा परिणाम नहीं निकाले जा रहे हैं जिसके चलते छात्रों को परेशानी हो रही है. वहीं, प्रदेश के अंदर फर्जी डिग्रियों का मामला सामने आया है, जिसपर अबतक सख्त कार्रवाई नहीं हुई है. हिमाचल सरकार पर यह तमाम आरोप जिला किन्नौर के रिकांगपिओ एबीवीपी इकाई के जिला संयोजक सूर्या नेगी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए लगाए.

सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप

सूर्या नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इसके अलावा कोरोना काल में स्कूलों में कक्षाएं नहीं लगी थी, लेकिन इसके बावजूद भी निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली गई. वहीं, प्रदेश सरकार के निजी स्कूलों को फीस वापसी के निर्देशों के बावजूद भी अब तक निजी स्कूल प्रबंधनों ने फीस वापस नहीं की. जिला किन्नौर के महाविद्यालय के परिसर का काम अधर में लटका हुआ है. महाविद्यालय में सभागार का निर्माण, खेल मैदान इत्यादि के निर्माण कार्य अबतक शुरू नहीं किया गया है. जिसके चलते महाविद्यालय के छात्रों को परेशानी हो रही है.

वीडियो.

आंदोलन की दी चेतावनी

सूर्या नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार समय रहते एबीवीपी की मांगों को पूरा नहीं करती है, तो एबीवीपी जिला स्तर व प्रदेश स्तर तक इस सरकार के खिलाफ आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेगी. नेगी ने कहा कि एबीवीपी लगातार प्रदेश व जिला स्तर पर छात्रों की मांगों को लेकर लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी इस लड़ाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन के समर्थन में बेटा कर रहा प्रदर्शन, फौजी पिता ने जायदाद से किया बेदखल

ABOUT THE AUTHOR

...view details