पालमपुर: भाषा एवं संस्कृति विभाग कांगड़ा के सौजन्य से मंगलवार को अंद्रेटा पारंपरिक लोक कला लिखणू पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की शुरूआत शोभा सिंह स्मारक कला सोसाइटी के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल बुटेल ने की. वहीं, सोसायटी के महासचिव हृदय पाल सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा ने कहा जिला कांगड़ा में लोक परंपरा लिखणू को महिलाएं अनेक उत्सवों/वैवाहिक/मुंडन आदि त्योहारों पर गोबर, चावल के आटे, रंगों से जमीन पर उकेरती हैं. कार्यक्रम के दौरान लिखणू चित्रकला का छोटा सा प्रयास ड्राइंग शीट के माध्यम से किया गया.