हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पारंपरिक लोक कला लिखणू पर कार्यशाला का आयोजन, 40 प्रशिक्षुओं ने लिया हिस्सा

प्रदेश की लुप्त होती सभ्यता और कलाकृतियों को संजोने के लिए मंगलवार को भाषा एवं संस्कृति विभाग कांगड़ा के सौजन्य से पालमपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की शुरूआत शोभा सिंह स्मारक कला सोसाइटी के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल बुटेल ने की

Workshop organized on traditional folk art writing
पारंपरिक लोक कला लिखणू पर कार्यशाला आयोजित

By

Published : Feb 11, 2020, 6:58 PM IST

पालमपुर: भाषा एवं संस्कृति विभाग कांगड़ा के सौजन्य से मंगलवार को अंद्रेटा पारंपरिक लोक कला लिखणू पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की शुरूआत शोभा सिंह स्मारक कला सोसाइटी के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल बुटेल ने की. वहीं, सोसायटी के महासचिव हृदय पाल सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा ने कहा जिला कांगड़ा में लोक परंपरा लिखणू को महिलाएं अनेक उत्सवों/वैवाहिक/मुंडन आदि त्योहारों पर गोबर, चावल के आटे, रंगों से जमीन पर उकेरती हैं. कार्यक्रम के दौरान लिखणू चित्रकला का छोटा सा प्रयास ड्राइंग शीट के माध्यम से किया गया.

वीडियो रिपोर्ट

कार्यशाला में प्रशिक्षुओं को लिखणू परंपरा पर फिल्म/विडियोग्राफी भी दिखाई गई. फिल्म में यह दर्शाया गया कि इस विलुप्त हो रही परंपरा को हम कैसे संजो के रख सकते हैं और इस पर कैसे कार्य किया जा सकता है, ताकि आने वाली पीढ़ी को हम इस अमूल्य विरासत से रूबरू करवा सकें.

ये भी पढ़ें: दिव्यांग नहीं दिखा रहे यूनिक डिसेबिलिटी आईडी बनाने में रुचि, रिपोर्ट में खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details