पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने पालमपुर की प्राचीन श्री गढ़ माता मंदिर को नई राहें-नई मंजिलें योजना में शामिल करने की जानकारी दी है. इस योजना के तहत मंदिर को आकर्षक धार्मिक और पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.
विपिन सिंह परमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अपने सौंदर्य, अच्छे वातावरण और अनुकूल जलवायु के कारण दुनिया भर के पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र है. हर साल यहां लाखों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक प्रकृति का आनंद लेने पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्यटन स्थलों को आकर्षित बनाने के लिए और लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए नई राहें-नई मंजिलें योजना शुरू की है.
विपिन सिंह परमार ने कहा कि गढ़ माता को भी नई राहें-नई मंजिलें योजना के अधीन लाकर इस क्षेत्र का जीर्णोद्धार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां आने के लिए पैदल ट्रैक, तलाब, पार्किंग रास्तों में लाईटें, बैठने के लिए स्थानों का निर्माण किया जाएगा. विपिन सिंह ने कहा कि पर्यटन विभाग को जिला में ऐसे और भी स्थान चयन करने के लिए कहा गया है.
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने मंदिर का निरीक्षण करने के बाद इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर राधा स्वामी सतसंग ब्यास परौर का दौरा किया. उन्होंने कहा कि अब इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखे गए लोगों को प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के माध्यम से बढ़िया सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है. विपिन सिंह परमार ने कहा कि परौर स्थित गोविंद आश्रम में संस्कृति कॉलेज भी स्थापित किया ता रहा है. जिसमें निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें:NSUI धर्मशाला ने सीएम जयराम ठाकुर को भेजा ज्ञापन, छात्रों को प्रमोट करने की मांग