हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने डरोह में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया - Palampur news

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने मंगलवार को सुलह विधानसभा के डरोह में 55 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी.

Primary Health Center at Daroh
Primary Health Center at Daroh

By

Published : Nov 10, 2020, 7:57 PM IST

पालमपुर:विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार कोरोना संक्रमण पर जंग जीतने के बाद अपने हलके में जनसेवा के कार्य में जुट गए हैं. कोविड-19 के लिये निर्धारित सभी प्रोटोकॉल की अनुपालना के साथ उन्होंने मंगलवार को डरोह में 55 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया.

उन्होंने इलाके के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बधाई देते हुए कहा कि यह संस्थान आसपास की पंचायतों के लोगों को बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने में सार्थक होगा. उन्होंने लोगों को कोरोना संक्रमण से सजग रहने की हिदायत देते हुए कहा कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें, हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोयें और दो गज की दूरी की अनुपालना करें.

विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह विधान सभा क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल भवारना और थुरल को स्तरोन्नत कर नयें तथा आधुनिक भवनों के निर्माण पर करोड़ों रुपये किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएचसी धीरा के लिए भी नए भवन के लिए धनराशि जारी कर दी गई है.

वीडियो.

हलके में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ-साथ आधुनिक जांच मशीनें और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के पदों भरा गया है. उन्होंने कहा कि सुलह हलके के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों का अपने भवन उपलब्ध करवानें के लिए 1 करोड़ 15 लाख रुपये जारी कर दिये गये हैं.

विपिन सिंह परमार ने कहा कि पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह सुलह विधान सभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण केंद्र है जहां प्रदेश पुलिस के जवानों और अधिकारियों सहित अन्य राज्यों की पुलिस तथा केंद्रीय बलों के जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस केंद्र के महत्व को और बढ़ानें तथा अन्य आधाभूत संरचना के विकास के लिए अगले पांच वर्षों के लिए प्रतिवर्ष 10 करोड़ देने की स्वीकृति प्रदान की है. उन्होंने इसके अतिरिक्त आर्मड़ पुलिस एण्ड ट्रैनिंग सेंटर को शिमला से पालमपुर स्थानांतरित करने की स्वीकृति प्रदान की है.

इस अवसर पर अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 52 लाभार्थियों को 5 लाख 40 हजार रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किये. इससे पहले सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और जिला में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी.

कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, जिला परिषद सदस्य जोगिंद्र चौहान, स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान सुरेंद्र चौधरी, अवतार राणा, राजीव शर्मा, बीएमओ भवारना डॉ. मीनाक्षी गुप्ता, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण मुनीष सहगल, अश्वनी शर्मा, अनूप सूद, नायब तहसीलदार भवारना सीडीपीओ विजय शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details