पालमपुर:विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार कोरोना संक्रमण पर जंग जीतने के बाद अपने हलके में जनसेवा के कार्य में जुट गए हैं. कोविड-19 के लिये निर्धारित सभी प्रोटोकॉल की अनुपालना के साथ उन्होंने मंगलवार को डरोह में 55 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया.
उन्होंने इलाके के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बधाई देते हुए कहा कि यह संस्थान आसपास की पंचायतों के लोगों को बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने में सार्थक होगा. उन्होंने लोगों को कोरोना संक्रमण से सजग रहने की हिदायत देते हुए कहा कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें, हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोयें और दो गज की दूरी की अनुपालना करें.
विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह विधान सभा क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल भवारना और थुरल को स्तरोन्नत कर नयें तथा आधुनिक भवनों के निर्माण पर करोड़ों रुपये किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएचसी धीरा के लिए भी नए भवन के लिए धनराशि जारी कर दी गई है.
हलके में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ-साथ आधुनिक जांच मशीनें और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के पदों भरा गया है. उन्होंने कहा कि सुलह हलके के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों का अपने भवन उपलब्ध करवानें के लिए 1 करोड़ 15 लाख रुपये जारी कर दिये गये हैं.