कांगड़ा: राजपूत सभा नूरपुर ने विजयादशमी के मौके पर राजपूत सभा भवन विंद्रावन में शस्त्र पूजन किया गया. इसके अलावा शांति हवन भी किया गया. कार्यक्रम में सभा के सब प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे.
कांगड़ा में मनाया गया विजय दशमी का त्योहार, राजपूत सभा के सदस्यों ने की शस्त्र पूजा
राजपूत सभा नूरपुर ने विजयादशमी के मौके पर राजपूत सभा भवन विंद्रावन में शस्त्र पूजन किया गया. इसके अलावा शांति हवन भी किया गया.
श्री राजपूत सभा अध्यक्ष मनोज पठानिया ने बताया कि सभा के चेयरमैन मनोज पठानिया ने बताया कि राजपूत सभा नूरपुर हमेशा देश की रक्षा के लिए हर समय तत्पर है और जब भी देश पर कोई संकट की स्थिति बनेगी राजपूत सभा हथियार उठाने से परहेज नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि राजपूतों का इतिहास रहा है कि जब-जब भी देश पर संकट के बादल छाये हैं, तब-तब क्षत्रियों ने अपनी प्राणों की आहुति देते हुए देश की रक्षा की है.
मनोज पठानिया ने बताया कि राजपूत सभा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए हमेशा आगे आती है. गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए किताबें, वर्दी और जूते दिए जाते हैं. इसके अलावा गरीब लड़कियों की शादी के लिए भी आर्थिक मदद दी जाती है.