हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तिब्बत की आजादी को लेकर अक्टूबर में ली जाएगी राय, अगले धर्मगुरु को लेकर संगये ने कही ये बात - हिमाचल प्रदेश

अक्टूबर के पहले हफ्ते में तिब्बती समुदाय के लिए तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान तिब्बत की आजादी को लेकर आम तिब्बती समुदाय के लोगों से राय लेकर फैसला किया जाएगा.

अक्टूबर के पहले हफ्ते में तिब्बती समुदाय के लिए तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा

By

Published : Mar 16, 2019, 10:55 AM IST

धर्मशाला: अक्टूबर के पहले हफ्ते में तिब्बती समुदाय के लिए तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान तिब्बत की आजादी को लेकर आम तिब्बती समुदाय के लोगों से राय लेकर फैसला किया जाएगा.

निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री लोबसांग संगये ने कहा कि तिब्बत की समस्या का हल जितना तिब्बती समुदाय के लिए महत्वपूर्ण है उतना ही भारत के लिए भी है. उन्होंने कहा कि तिब्बत की आजादी को लेकर अब भारत में रह रहे सभी आम तिब्बतियों से राय लेकर ही कोई विचार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अक्टूबर में आयोजित होने वाले सम्मेलन में पूरे विश्व में रह रहे तिब्बित लोग और देश के चुने हुए कम्युनिटी के सभी प्रतिनिधि भाग लेंगे.

अक्टूबर के पहले हफ्ते में तिब्बती समुदाय के लिए तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा

बैठक में तिब्बत के निर्वाचन को लेकर चर्चा की जाएगी और तिब्बतीयन समस्या से जुड़े सभी पहलुओं को रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि दलाई लामा से लेकर चोदहवें दलाई लामा के योगदान के बारे में भी इस बैठक में चर्चा की जाएगा.
वहीं, अगले दलाई लामा कौन होंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा की इसका फैसला वर्तमान दलाई लामा लेंगे और जो भी वह फैसला लेंगे वह सभी को मंजूर होगा.

अक्टूबर के पहले हफ्ते में तिब्बती समुदाय के लिए तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा

वहीं, पाकिस्तान के एक पत्रकार की दलाई लामा पर की गई टिप्पणी को लेकर लोभ सांग सांगये ने कहा कि इस तरह के बयान को नॉनसेंस ही कहा जा सकता है क्योंकि जो व्यक्ति पूरे विश्व में शांति दूत के नाम से जाना जाता है उस पर इस तरह की टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए.

आपको बता दें कि पाकिस्तानी टेलीविजन पत्रकार हामिद मीर गुरुवार 14 मार्च को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल कर दिये गये. उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर से तिब्बत के सबसे बड़े धर्म गुरु दलाई लामा की तुलना कराई दी, जो कि दुनिया भर में शांति का संदेश फैलाने को लेकर जाने जाते हैं. लोगों ने इसी पर मीर की क्लास लगा दी और बोले कि लिखने से पहले कुछ तो सोच लिया करिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details