धर्मशाला:कांगड़ा घाटी में मौसम की मार से चाय उद्योग को नुकसान उठाना पड़ा है. अप्रैल से जून माह के मध्य तक बारिश न होने के चलते इस वर्ष अपेक्षा अनुरूप उत्पादन की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. बात करें धर्मशाला चाय उद्योग की तो यहां भी पिछले वर्ष की अपेक्षा 2 हजार किलोग्राम उत्पादन की वृद्धि की संभावना है. (Tea production in Himachal) (Tea production affected)(Dharamshala Tea Industry).
बता दें, मार्च-अप्रैल में बारिश होने के चलते अच्छे उत्पादन की संभावना रहती है लेकिन इस वर्ष 15 अप्रैल से 15 जून तक ड्राई स्पेल रहने के चलते चाय उद्योग में उत्पादन वृद्धि की उम्मीद नाममात्र ही जताई जा रही है. धर्मशाला चाय उद्योग के मैनेजर अमन पाल सिंह ने कहा कि बारिश न होने के चलते इस वर्ष कंपनी प्रबंधन को 1 लाख 40 हजार किलोग्राम चाय उत्पादन की उम्मीद है, जबकि पिछले वर्ष 1 लाख 37 हजार 900 उत्पादन दर्ज किया गया था, जबकि इस बार उत्पादन में 2100 किलोग्राम उत्पादन बढ़ोतरी की उम्मीद है.