हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में पहली बार छात्र कर सकेंगे सोलर टेक्नीशियन का कोर्स

आईटीआई शाहपुर में पहली बार छात्र सोलर टेक्नीशियन का कोर्स कर सकेंगे. इस एक वर्षीय डिप्लोमे के लिए संस्थान में 20 सीटों का प्रावधान किया गया है.

Students will be able to take Solar Technician course in Shahpur ITI
फोटो.

By

Published : Oct 5, 2020, 7:49 PM IST

धर्मशाला: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में पहली बार छात्र सोलर टेक्नीशियन का कोर्स कर सकेंगे. इस एक वर्षीय डिप्लोमे के लिए संस्थान में 20 सीटों का प्रावधान किया गया है.

वहीं, नए कोर्स को शुरू करने के साथ ही आईटीआई शाहपुर में 29 ट्रेडों के 56 यूनिटों की पढ़ाई होगी. जानकारी के अनुसार सौर ऊर्जा के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में इस मर्तबा सोलर टेक्नीशियन के कोर्स के लिए भी आवेदन मांगे हैं.

इस एक वर्षीय कोर्स को पूरा करने के आईटीआई शाहपुर में 20 सीटों का भी प्रावधान किया गया है. आईटीआई शाहपुर में इससे पहले 28 एक व दो वर्षीय ट्रेडों की पढ़ाई करवाई जाती है. इसके अलावा इन 28 ट्रेडों में 56 यूनिटों की पढ़ाई होती है.

वहीं, अब सोलर टेक्नीशियन का कोर्स शुरू होने से संस्थान में पढ़ाए जाने वाले ट्रेडों की संख्या भी 29 हो गई है. गौर रहे कि आईटीआई शाहपुर में सरकार और हिम ऊर्जा ने सोलर पैनल लगाया गया है. इससे शाहपुर में बिजली तैयार की जा रही है.

अब इसी कड़ी में शाहपुर आईटीआई में सोलर टेक्नीशियन की पढ़ाई बेरोजगारों के लिए रोजगार सृजन का एक अवसर साबित होगी. वहीं, तरुण कुमार, प्रिंसीपल, आईटीआई शाहपुर ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 से आईटीआई शाहपुर में सोलर टेक्नीनिशन का कोर्स करवाया जाएगा. इसके लिए संस्थान में 20 सीटें आरक्षित हैं. इस कोर्स को करने से बेरोजगारों में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details