कांगड़ा: बीते 8 मई को ज्वालाजी पुलिस द्वारा 19.18 ग्राम चरस के साथ पकड़े गए आरोपी को रिमांड खत्म होने के बाद शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ज्वालाजी में चरस के साथ पकड़ा गया था तस्कर, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी कोर्ट में पेश किया गया. तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
दरअसल, बीती बुधवार रात को ज्वालाजी पुलिस ने 19.18 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. पुलिस द्वारा चरस संग पकड़े व्यक्ति की पहचान जीवन कुमार निवासी चौकीव डाकघर गगड़ूही के रूप में हुई थी. इस सबंध में पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी थी. पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी कई अन्य गतिविधियों में संलिप्त पाया जा चुका है.
पुलिस रिमांड में आरोपी ने ये स्वीकार किया है कि उसने नादौन में किसी व्यक्ति से चरस ली थी, जिसे वो नहीं जानता है. आरोपी को रिमांड खत्म होने के बाद शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.