हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में पंचायतों का आरक्षण रोस्टर जारी, करीब 11 लाख मतदाता करेंगे वोट का प्रयोग

कांगड़ा पंचायती राज के 2020 के चुनावों को लेकर वीरवार को जिला प्रशासन द्वारा आरक्षण रोस्टर जारी किया गया. पंचायती राज के अंतर्गत जिला कांगड़ा में करीब 11 लाख मतदाता हैं. डीसी ने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों का रोस्टर संबंधित एसडीएम के माध्यम से, वहीं पंचायतों के वार्डों का रोस्टर खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से आज ही जारी किए जा रहे हैं.

Reservation roster of Panchayats released in Kangra
फोटो.

By

Published : Dec 17, 2020, 9:54 PM IST

धर्मशाला:जिला कांगड़ा पंचायती राज के 2020 के चुनावों को लेकर वीरवार को जिला प्रशासन द्वारा आरक्षण रोस्टर जारी किया गया. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि पंचायत प्रधानों का रोस्टर जिला मुख्यालय से जारी किया गया है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से वर्ष 2010 और वर्ष 2015 का रोस्टर चला हुआ था, उसी अनुरूप 2020 का रोस्टर भी जारी किया गया है. पंचायती राज के अंतर्गत जिला कांगड़ा में करीब 11 लाख मतदाता हैं. डीसी ने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों का रोस्टर संबंधित एसडीएम के माध्यम से, वहीं पंचायतों के वार्डों का रोस्टर खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से आज ही जारी किए जा रहे हैं.

वीडियो.

जिला परिषद का रोस्टर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शुक्रवार को जारी किया जाएगा

बीडीसी चेयरमैन और जिला परिषद का रोस्टर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शुक्रवार को जारी किया जाएगा. डीसी ने कहा कि चुनावों को लेकर जिस तरह से प्रदेश चुनाव आयोग की ओर से निर्देश आएंगे, उसी आधार पर हम आगे बढ़ेंगे.

कोविड-19 के दौरान हमारा प्रयास रहेगा कि नगर परिषद, नगर पंचायत, पंचायती राज और नगर निगम के चुनाव कोविड को दरकिनार करके करवाए जाएंगे. एहतियात बारे जो भी निर्देश आएंगे, उसी अनुरूप कार्य किया जाएगा.

डीसी ने कहा कि प्रशासन का प्रयास रहेगा कि सही और पारदर्शी चुनाव हों, इसके लिए उम्मीद है कि लोगों का सहयोग मिलेगा. डीसी ने कहा कि मेन चैलेंज यही रहता है कि लॉ एंड ऑर्डर बना रहे यह सुनिश्चित किया जाएगा और हर स्तर पर छोटी-मोटी गलतियां होती हैं, उनसे कैसे बाहर निकला जा सके. यही नहीं पंचायत चुनाव के दौरान मतगणना के समय काफी बड़ा चैलेंज प्रशासन के समक्ष रहता है, हम सभी चैलेंज के साथ आगे बढ़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details