हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राकेश शर्मा का आशा कुमारी पर पलटवार, कहा- वो बताएं कि मंत्री रहते क्या किया

भाजपा के प्रदेश मीडिया सहप्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पिछले कई समय तक कांग्रेस की सरकार रही है और आशा कुमारी कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं. उन्होंने कहा कि पहले वो बताएं कि उन्होंने अभी तक क्या किया है.

प्रदेश मीडिया सहप्रभारी, राकेश शर्मा

By

Published : Apr 19, 2019, 6:02 PM IST

धर्मशालाः प्रदेश में 19 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर प्रदेश के दोनों मुख्य दलों भाजपा और कांग्रेस ने कमर कस ली है. दोनों ही दलों के प्रत्याशी लोगों के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं. प्रदेश में सिसायत भी अब गरमाने लगी है. नेता एक दूसरे पर जमकर वार पलटवार कर रहे हैं. दरअसल कांग्रेस की नेत्री और डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने चम्बा के सीकरी में सीमेंट प्लांट न लग पाने के मुद्दे पर भाजपा पर हमला बोला था.

प्रदेश मीडिया सहप्रभारी, राकेश शर्मा

वहीं, आशा कुमारी के बयान पर भाजपा के प्रदेश मीडिया सहप्रभारी राकेश शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले कई समय तक कांग्रेस की सरकार रही है और आशा कुमारी कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुकी है. उन्होंने कहा कि पहले वो बताए कि उन्होंने अभी तक क्या किया है. उन्होंने कहा कि सीमेंट प्लांट को लगाने के लिए भाजपा की सरकार ने ही टेंडर भी निकाले.

जानकारी देते राकेश शर्मा, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी

उन्होंने कहा कि सड़क सुविधा न हो पाने के कारण वहां कंपनियां टेंडर के लिए नहीं आई. सड़क सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने अब सड़क के लिए आदेश दिए हैं और सड़क बनने के बाद वहां पर टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वक्त दो सीमेंट कारखाने हैं जो भाजपा की ही देन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details