हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IPL 2023: कल कांगड़ा हवाई अड्डे पर दस्तक देगी राजस्थान रॉयल्स की टीम, 19 मई को होगा है पंजाब किंग्स से मुकाबला

हिमाचल के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 17 और 19 मई को आईपीएल मैच होने हैं. जिसको लेकर आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल की टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी कल धर्मशाला पहुंचेंगे.

Rajasthan Royals team will reach Dharamshala
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (फाइल फोटो).

By

Published : May 15, 2023, 8:02 PM IST

धर्मशाला:धर्मशाला में खेले जाने वाले दो टी-20 मैचों को लेकर कल यानी मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स की टीम धर्मशाला पहुंचेगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम स्पेशल चार्टर विमान एलाइंस एयर लाइन के द्वारा जयपुर से सीधे कांगड़ा हवाई अड्डे पर उतरेगी. हवाई अड्डे पर एचपीसीए के अधिकारियों द्वारा राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों का स्वागत भी किया जाएगा. इसके बाद स्पेशल बसों और कड़ी सुरक्षा के बीच राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को धर्मशाला के लिए रवाना कर दिया जाएगा.

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में करेंगे अभ्यास:देर शाम राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचेंगे और अपने मैच को लेकर अभ्यास सत्र में भाग लेंगे. इस अभ्यास सत्र के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को स्टेडियम में प्रवेश नही करने दिया जाएगा. राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी 19 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मैच को जीतने की लिए अभ्यास सत्र में पसीना बहाते नजर आएंगे वाले. राजस्थान रॉयल्स ने 13 में से 6 मुकाबले ही जीते है. जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा है.

श्रृंखला में बने रहने के लिए हर हाल में जीतना होगा ये मुकाबला:बता दें कि राजस्थान रॉयल्स को इस आईपीएल के पॉइंट टेबल पर बने रहने के लिए पंजाब किंग्स को हराना जरूरी है. अगर राजस्थान रॉयल्स की टीम धर्मशाला में इस मैच को हर जाती है तो राजस्थान रॉयल्स की टीम इस आईपीएल श्रृंखला से बाहर हो जाएगी, क्योंकि दिल्ली कैपिटल की टीम पहले ही आईपीएल की श्रृंखला से बाहर हो चुकी है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के टीम के लिए यह मैच करो या मरो वाली स्थिति के बीच रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:IPL 2023: आज धर्मशाला पहुंचेगी दिल्ली कैपिटल की टीम, 16 मई को क्रिकेट स्टेडियम में खिलाड़ी करेंगे अभ्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details