धर्मशालाः अंतरास्ट्रीय मैच की दो साल के बाद मेजबानी कर रहा धर्मशाला स्टेडियम में रविवार के दिन लोगों को निराशा हाथ ही हाथ लगी. लगातार हो रही बारिश की वजह से मैदान में पानी भर गया जिस कारण मैच रद्द हो गया. लंबे समय का इंतजार करने के बाद बारिश नहीं रुकी ओर मैच को रद्द करना पड़ा. वहीं, मैच के रद्द होने से सबसे ज्यादा दर्शक मायूस हुए जो लंबे समय से धर्मशाला में मैच होने की इच्छा जता रहे थे.
दर्शकों ने कहा कि बड़ी उमीद से मैच देखने आए थे लेकिन इस बार यह मुमकिन नहीं हो पाया. साथ ही दर्शकों ने बताया कि टिकट के पैसे रिफण्ड होने की भी उड़ती-उड़ती खबर गेट नंबर एक पर टिकट के पैसे को वापिस देने के बारे में सूनी थी, लेकिन यह कितना सत्य है ये तो पैसे वापिस आने पर हूी पता लगेगा.