हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला: 2 साल बाद मिली मेजबानी में टॉस तक नहीं देख पाए क्रिकेट प्रेमी, देखें पब्लिक रिएक्शन - rain ruined INDvsSA match at dharmshala

दो साल के बाद मेजबानी कर रहा धर्मशाला स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका का टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. लगातार हो रही बारिश के बाद भी लोग भीगते हुए मैच देखने पहुंचे थे क्रिकेट प्रेमी.

धर्मशाला स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका का टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द

By

Published : Sep 15, 2019, 11:37 PM IST

धर्मशालाः अंतरास्ट्रीय मैच की दो साल के बाद मेजबानी कर रहा धर्मशाला स्टेडियम में रविवार के दिन लोगों को निराशा हाथ ही हाथ लगी. लगातार हो रही बारिश की वजह से मैदान में पानी भर गया जिस कारण मैच रद्द हो गया. लंबे समय का इंतजार करने के बाद बारिश नहीं रुकी ओर मैच को रद्द करना पड़ा. वहीं, मैच के रद्द होने से सबसे ज्यादा दर्शक मायूस हुए जो लंबे समय से धर्मशाला में मैच होने की इच्छा जता रहे थे.

वीडियो

दर्शकों ने कहा कि बड़ी उमीद से मैच देखने आए थे लेकिन इस बार यह मुमकिन नहीं हो पाया. साथ ही दर्शकों ने बताया कि टिकट के पैसे रिफण्ड होने की भी उड़ती-उड़ती खबर गेट नंबर एक पर टिकट के पैसे को वापिस देने के बारे में सूनी थी, लेकिन यह कितना सत्य है ये तो पैसे वापिस आने पर हूी पता लगेगा.

बता दें कि शाम को 7 बजे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 मैच खेला जाना था, लेकिन दोपहर 2 बजे के आसपास शुरू हुई बारिश ने उसके बाद आंख मिचौली का दौर जारी रहा.

ये भी पढे़ंः बारिश ने खोली HPCA की तैयारियों की पोल, गेट पर पानी भरने से जूते हाथ में लिए मैदान में आए दर्शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details