पालमपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने पालमपुर को निगम का दर्जा दिए जाने को भाजपा की बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक इस शहर को एक कूड़े के ढेर तक सीमित रखा. भाजपा इसके नैसर्गिक सौंदर्य को चार चांद लगाएगी.
नवसृजित नगर निगम पालमपुर के चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के बाद लोक निर्माण विभाग के प्रांगण में पत्रकारों से बातचीत करते हुए खन्ना ने कहा कि पालमपुर टूरिज्म का हब होने के बावजूद उपेक्षित रहा, अब भाजपा की पारखी नजर ने इस हीरे जैसे शहर को संवारने का बीड़ा उठाया है. इसे एक स्वच्छ खेल के मैदान की तरह संवारा जाएगा.
अविनाश राय खन्ना ने कहा कि हालांकि इसका फैसला प्रदेश भाजपा हाईकमान द्वारा लिया जाना है, लेकिन प्रदेश में होने जा रहे निगम के चुनाव सिंबल पर हो चर्चा जारी है. अविनाश राय खन्ना ने कहा कि नगर परिषद पालमपुर को निगम दर्जा मिलने के साथ नए ध्रुरुवीकरण के बाद दर्जनों गांव का शहरीकरण हुआ है.
'मेयर और डिप्टी मेयर भी भाजपा का जीतें ऐसे प्रयास जारी'