धर्मशाला: चंबा जिला के तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में हिमाचल पुलिस के जवान लक्ष्य मोंगरा की जान चली गई थी. आज उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इस दौरान उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल उनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए और श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान पुलिस के अधिकारी, जवानों और स्थानीय लोगों ने जवान को नम आंखों से विदाई दी.
लक्ष्य मोंगरा को डीसी ने दी श्रद्धांजलि: बता दें कि इंडियन रिजर्व बटालियन धर्मशाला सकोह के जवान लक्ष्य मोंगरा (21 वर्षीय) जिला कांगड़ा के इच्छी गांव के रहने वाले थे. उपायुक्त ने कहा तीसा में हुए हादसे में हिमाचल पुलिस के जवानों की दुःखद मृत्यु से पूरा प्रदेश शोक में है. उन्होंने कहा हिमाचल पुलिस के जवान निर्भय, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ होने के साथ-साथ सेवा भाव के लिए भी जाने जाते हैं. तीसा में हुई दुर्घटना में जिला कांगड़ा के पांच पुलिस जवानों का जाना उन परिवारों के साथ पूरे जिले के लिए कष्टदायी है. उन्होंने सभी जवानों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.