हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Chamba Accident: पुलिस जवान लक्ष्य मोंगरा का हुआ अंतिम संस्कार, कांगड़ा उपायुक्त ने दी श्रद्धांजलि - constable Lakshya Mongra funeral in Kangra

चंबा सड़क हादसे में पुलिस जवान लक्ष्य मोंगरा की मौत हो गई थी. आज उनका पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया. इस दौरान उपायुक्त ने लक्ष्य को श्रद्धांजलि दी. (Chamba Accident) (Lakshya Mongra funeral in Kangra)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 9:49 PM IST

धर्मशाला: चंबा जिला के तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में हिमाचल पुलिस के जवान लक्ष्य मोंगरा की जान चली गई थी. आज उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इस दौरान उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल उनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए और श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान पुलिस के अधिकारी, जवानों और स्थानीय लोगों ने जवान को नम आंखों से विदाई दी.

लक्ष्य मोंगरा को डीसी ने दी श्रद्धांजलि: बता दें कि इंडियन रिजर्व बटालियन धर्मशाला सकोह के जवान लक्ष्य मोंगरा (21 वर्षीय) जिला कांगड़ा के इच्छी गांव के रहने वाले थे. उपायुक्त ने कहा तीसा में हुए हादसे में हिमाचल पुलिस के जवानों की दुःखद मृत्यु से पूरा प्रदेश शोक में है. उन्होंने कहा हिमाचल पुलिस के जवान निर्भय, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ होने के साथ-साथ सेवा भाव के लिए भी जाने जाते हैं. तीसा में हुई दुर्घटना में जिला कांगड़ा के पांच पुलिस जवानों का जाना उन परिवारों के साथ पूरे जिले के लिए कष्टदायी है. उन्होंने सभी जवानों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.

डीसी ने घायल जवान का जाना हाल:जिलाधीश ने टांडा अस्पताल में जाकर तीसा सड़क दुर्घटना में घायल हुए पुलिस जवान अक्षय चौधरी का हालचाल जाना. कांस्टबल अक्षय चौधरी जिला कांगड़ा की तहसील बैजनाथ के मझेरना के रहने वाले हैं. उपायुक्त ने पुलिस जवान के उपचार में लगे डाक्टर्स से पूरी जानकारी ली और घायल जवान के मनोबल को बढ़ाया. वहीं, डॉ. निपुण जिंदल ने इस दौरान पिछले दिनों बड़ा भंगाल से एयरलिफ्ट किए हुकम सिंह से भेंट कर उनका हाल भी जाना.

कछियारी में किया सड़क का निरीक्षण:डॉ. निपुण जिंदल ने कछियारी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भारी बरसात से क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कछियारी में पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से को जल्द से जल्द ठीक करने के प्रयास किए जाएं.

ये भी पढ़ें:Chamba Accident: पुलिसकर्मियों को लिफ्ट लेना पड़ा भारी, बोलेरो नाले में गिरने से 6 जवान सहित 7 की मौत, हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित

ABOUT THE AUTHOR

...view details