हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीड़ बिलिंग में अप्रैल में आयोजित होगा पैराग्लाइडिंग प्री-विश्व कप, विश्वभर से 125 पैराग्लाइडिंग प्रतिभागी करेंगे शिरकत

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ में पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व विख्यात बीड बिलिंग घाटी में अप्रैल माह में एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-विश्व कप का आयोजन जाएगा. इस प्री-विश्व कप में विश्वभर के 125 पैराग्लाइडिंग प्रतिभागी शिरकत करेंगे.

बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग प्री-विश्व कप
बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग प्री-विश्व कप

By

Published : Mar 21, 2023, 9:21 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 9:35 PM IST

पर्यटन विभाग कांगड़ा के उपनिदेशक विनय धीमान .

धर्मशाला: हिमाचल के कांगड़ा स्थित बैजनाथ में विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साईट बीड़ बिलिंग में लंबे अंतराल के बाद अप्रैल माह में पैराग्लाइडिंग प्री-विश्व कप का आयोजन होगा. बीड़ बिलिंग में एक बार फिर विश्वभर के मानव परिंदे हवा में उड़ते नजर आएंगे. पैराग्लाडिंग से बैजनाथ क्षेत्र को विश्व में पहचान मिली है.
पैराग्लाइडिंग प्री-विश्व कप में बैजनाथ में दुनिया भर के पैराग्लाइडर्स आएंगे. इसके आयोजन से विश्वभर में क्षेत्र का नाम प्रसिद्ध होगा.

जिला पर्यटन विभाग कांगड़ा के उपनिदेशक विनय धीमान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का विजन है कि कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के रूप विकसित किया जाए. उनके इस विजन को साकार करने में यहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने, विशेषकर जिले को साहसिक पर्यटन का हब बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग से संबंधित जो मुद्दे होंगे उन्हें सरकार के समक्ष रखा जाएगा.

विनय धीमान ने कहा कि पैराग्लाइडिंग प्री-विश्व कप का शुभारंभ 5 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली करेंगे तथा समापन समारोह में 9 अप्रैल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें विभिन्न स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी स्थानीय संस्कृति को विश्व भर से आए मेहमानों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा.

इस दौरान एयरो और फ्लॉवर शो का भी आयोजन किया जाएगा. विनय धीमान ने कहा कि बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व में दूसरे और एशिया में पहले स्थान पर है. उन्होंने कहा कि दुनिया भर से 125 पैराग्लाइडिंग के प्रतिभागी यहां पैराग्लाइडिंग करने के लिए आएंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए अब तक 95 पैराग्लाइडिंग के पायलटों ने पंजीकरण करवा दिया है.

ये भी पढ़ें:KANGRA: बीड़ बिलिंग में खुलेगा एशिया का पहला पैराग्लाइडिंग स्कूल

Last Updated : Mar 21, 2023, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details