हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रैत में 2012 से लटका है आठ गांव की सड़क का काम, 8 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पहुंचते हैं बच्चे

विकास खंड रैत तहसील शाहपुर के साथ लगते ठेहडा, कुफरू, मनोह और बोडू सारना गांव के ग्रामीणों ने ठम्ब से मनोह स्कूल तक सड़क का निर्माण करवाने के लिए उपायुक्त कांगड़ा को ज्ञापन सौंपा. उपायुक्त कांगड़ा ने लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन व एसडीएम शाहपुर डॉ. मुरारीलाल को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर ग्राउंड जीरो का मुआयना करें व जल्द रिपार्ट बनाकर उपायुक्त कार्यालय में भेजे.

NO ROAD CONNECTIVITY IN VILLAGES OF SHAHPUR IN KANGRA
साल 2012 से लटका है आठ गांव के सड़क का काम,

By

Published : Mar 8, 2021, 10:19 PM IST

धर्मशाला: विकास खंड रैत तहसील शाहपुर के साथ लगते ठेहडा, कुफरू, मनोह और बोडू सारना गांव के ग्रामीणों ने ठम्ब से मनोह स्कूल तक सड़क का निर्माण करवाने के लिए उपायुक्त कांगड़ा को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर गांववासियों ने कहा कि ठम्ब से मनोह स्कूल तक सड़क को विधायक प्राथमिकता में वित्तीय वर्ष 2012-13 में लोक निर्माण विभाग की निर्माण कार्य सूची में शामिल किया गया था, लेकिन विभाग के ढुलमुल रवैये के चलते अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है.

पढे़ंःसिरमौर फूड फेस्टिवल

ग्रामीणों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं

गांववासी विनोद कुमार ने कहा कि गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि सड़क सुविधा न होने के कारण गांव का विकास भी सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है. इतना ही नहीं हिमाचल सरकार द्वारा दी जाने वाली 102 व 108 जैसी एंबुलेंस सुविधाएं भी उनके गांव व घरों से बहुत दूर हैं जिस कारण गांव वासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

आने-जाने में हो रही मुश्किल

ग्रामीणों ने कहा कि पहाड़ी रास्ता होने के कारण आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. साथ ही स्कूल के बच्चों को घर से स्कूल जाने के लिए 7 से 8 किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ता है, तो वहीं ग्रामीणों को घरेलू सामान लाने व ले जाने में काफी दिक्कतें होती हैं. ग्रामीणों ने उपायुक्त से गुहार लगाते हुए कहा कि इन गांवों को भी सड़क सुविधा से जोड़ा जाए.

अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने के आदेश

उपायुक्त कांगड़ा ने लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन व एसडीएम शाहपुर डॉ. मुरारीलाल को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर ग्राउंड जीरो का मुआयना करें व जल्द रिपार्ट बनाकर उपायुक्त कार्यालय में भेजे.

ये भी पढ़ें:नाबार्ड और वर्ल्ड बैंक बना तीसरा इंजन, डबल इंजन की सरकार इससे हो रही टोचन: राणा

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details