धर्मशाला: विकास खंड रैत तहसील शाहपुर के साथ लगते ठेहडा, कुफरू, मनोह और बोडू सारना गांव के ग्रामीणों ने ठम्ब से मनोह स्कूल तक सड़क का निर्माण करवाने के लिए उपायुक्त कांगड़ा को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर गांववासियों ने कहा कि ठम्ब से मनोह स्कूल तक सड़क को विधायक प्राथमिकता में वित्तीय वर्ष 2012-13 में लोक निर्माण विभाग की निर्माण कार्य सूची में शामिल किया गया था, लेकिन विभाग के ढुलमुल रवैये के चलते अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है.
पढे़ंःसिरमौर फूड फेस्टिवल
ग्रामीणों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं
गांववासी विनोद कुमार ने कहा कि गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि सड़क सुविधा न होने के कारण गांव का विकास भी सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है. इतना ही नहीं हिमाचल सरकार द्वारा दी जाने वाली 102 व 108 जैसी एंबुलेंस सुविधाएं भी उनके गांव व घरों से बहुत दूर हैं जिस कारण गांव वासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.