हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालाजी अस्पताल में 2 वर्षों से धूल फांक रही है हाई मास्क लाइट, स्थानीय लोगों ने विधायक से मांगी मदद

ज्वालाजी अस्पताल में आए दिन चोरी के मामले सामने आने बाद भी अस्पताल प्रशासन ने 2 सालों से धूल फांक रही हाई मास्क लाइट को ठीक करवाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक रमेश ध्वाला से भी मदद की मांग की है.

mismanagement of jwalaji hospital administration

By

Published : Nov 22, 2019, 6:44 PM IST

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालाजी अस्पताल से आए दिन कोई ना कोई मामला सामने आता रहता है. ज्वालाजी अस्पताल में लगी हाई मास्क लाइट बीते 2 सालों से धूल फांक रही है, लेकिन इस लाइट को ठीक करवाने की कोई कोशिश अभी तक प्रसाशन ने नहीं की है.

अस्पताल में लगातार हो रही चोरियों से भी प्रशासन कोई सीख नहीं ले रहा है और आए दिन चोरियों के नए नए मामले सामने आ रहे हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो हाई मास्क लाइट चालू न होने के चलते ये चोर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

आलम ये है कि ज्वालाजी अस्पताल में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहें हैं. लगभग 2 वर्षों से खराब पड़ी हाई मास्क लाइट को दुरुस्त न करने को लेकर प्रसाशन की कार्यप्रणाली पर लोगों ने सवाल उठाए हैं और मामले को लेकर स्थानीय विधायक रमेश धवाला से हस्तक्षेप करने की मांग उठाई है.

वीडियो.

बता दें कि हाल ही में ज्वालाजी अस्पताल में 2 चोरी के मामले सामने आए हैं. जिसमें एक व्यक्ति का कुछ दिन पहले अस्पताल के बाहर खड़ी गाड़ी से किसी ने मोबाइल फोन चोरी लिया था, जो उसे अभी तक नहीं मिला है. इसके बाद बीते 2 या 3 दिन पहले अस्पताल के ही कर्मचारी की बाइक को कुछ लोग उठाकर ले गए, जो उसे बाद में नजदीकी गर्ल्ज स्कूल के पास टूटी फूटी हालत में बरामद किया गया.

हैरानी की बात यह है कि जब चोरी की वारदात में संलिप्त लोगों को पकड़ने के लिए अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो अंधेरे के चलते इनकी पहचान साफ से नहीं हो पाई. स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में लगी हाई मास्क लाइट चालू होने के बाद अस्पताल में हो रही चोरियों पर रोक लग सकती है.

हाई मास्क लाइट को चालू करवाने को लेकर अस्पताल प्रसाशन से लेकर नगर परिषद और मन्दिर प्रसाशन के अधिकारियों से बात की गई तो सभी एक दूसरे पर इस हाई मास्क लाईट का जिम्मा थोपते नजर आए और अपने क्षेत्राधिकारों से इसे बाहर बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details