हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पालमपुर होली महोत्सव के लिए हुए ऑडिशन, गायक करनैल राणा ने परखा कलाकारों का हुनर

राज्य स्तरीय होली महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने वाले स्थानीय कलाकारों के लिए ऑडिशन लिए गए. इस दौरान सूचना अधिकारी और प्रख्यात पहाड़ी गायक करनैल राणा ने प्रतिभागियों को परखा.

karnail rana took auditions for holi fair palmpur
करनैल राणा ने पालमपुर होली महोत्सव के लिए ऑडिशन बतौर जज निभाई भूमिका

By

Published : Mar 4, 2020, 7:28 PM IST

पालमपुरःलोक संपर्क विभाग पालमपुर में बुधवार को राज्य स्तरीय होली महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने वाले स्थानीय कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन का आयोजन किया गया.

इस दौरान सूचना अधिकारी और प्रख्यात पहाड़ी गायक करनैल राणा ने प्रतिभागियों की प्रतिभा को परखा. राज्य स्तरीय होली महोत्सव का आयोजन 7 से 10 मार्च तक किया जाएगा.

वीडियो.

इस मेले के लिए आयोजित ऑडिशन के लिए 100 से ज्यादा कलाकारों ने ऑडिशन दिया. जिसमें कलाकारों ने गायन और नृत्य की प्रस्तूति दी. चार दिवसीय राज्य स्तरीय होली महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी मंच पर प्रस्तुति का अवसर दिया जाता है.

सूचना अधिकारी और पहाड़ी गायक करनैल राणा ने कहा कि होली महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने वाले स्थानीय कलाकारों के चयन के ऑडिशन रखे गए थे. जिसमें स्थानीय कलाकारों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. कलाकरों का रूझान लोक संगीत की तरफ देख कर बहुत अच्छा लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details