ज्वालामुखी: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीरवार को शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में मां के चरणों में हाजिरी भरी और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया. ज्वालामुखी में पत्रकारों के साथ बातचीत में जेपी नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बैनर्जी की सरकार जा रही है. उनके पांव तले जमीन खिसक गई है. बीजेपी पश्चिम बंगाल में 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर शानदार और सशक्त सरकार बनाएगी.
हिमाचल के विकास के लिए प्रतिबद्ध केंद्र सरकार
जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चाहे सुरक्षा की दृष्टि से जरुरी लेह रेलवे लाइन की बात हो या प्रदेश के शक्तिपीठों में रेलवे नेटवर्क को जोड़ने की बात हो, केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश की हर संभव मदद करेगी और यह सभी योजनाएं पूरी होंगी.
धार्मिक स्थल आकर मिलती है शांति
जेपी नड्डा ने कहा कि जब भी वह हिमाचल प्रदेश आते हैं, तो धार्मिक स्थलों में जाकर उन्हें सुकून और शांति मिलती है. देवभूमि आकर उनमें एक नई ऊर्जा का संचार होता है. इससे वे देश की कई समस्याओं से लड़ने में समर्थ होते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के भाईयों का उन्हें अथाह प्यार, स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहता है. इस वजह से वह आज पूरे देश में भ्रमण कर रहे हैं और बीजेपी को मजबूत कर रहे हैं.
इस मौके पर उनके साथ राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला, ज्वालामुखी के एसडीएम अंकुश शर्मा, बीजेपी नेता, मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्य, व्यापार मंडल ज्वालामुखी के लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंःजेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को किया संबोधित, बोलेः भाजपा 18 करोड़ सदस्यों का परिवार