हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जनमंच में गूंजा कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनाने का मुद्दा, व्यक्ति ने पुलिस पर लगाए ये आरोप

कांगड़ा की दौलतपुर के जनमंच में वन व परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने शिरकत की. इस दौरान एक व्यक्ति ने पुलिस विभाग को लेकर अपनी समस्या मंत्री जी को सुनाई. उक्त शख्स ने बताया कि अपने कैरेक्टर सर्टिफिकेट को बनाने के लिए उन्होंने एक महीने तक पुलिस थाने के चक्कर काटने पड़े.

Janmanch of Daulatpur of Kangra
जनमंच में गूंजा कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनाने का मुद्दा.

By

Published : Jan 5, 2020, 9:08 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा की दौलतपुर के जनमंच में वन व परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने शिरकत की. वहीं, उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना. इस दौरान एक व्यक्ति ने मंत्री जी को पुलिस विभाग को लेकर अपनी समस्या से अवगत करवाया.

उक्त शख्स ने कहा कि उन्होंने पुलिस थाने से अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनाने के लिए उसे एक महीने तक थाने के चक्कर लगाने पड़े. व्यक्ति ने कहा कि वह कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनाने के लिए एसएचओ के पास गया और एसएचओ ने उसे मुंशी के पास भेजा.

वीडियो रिपोर्ट.

व्यक्ति ने कहा कि मुंशी ने उससे कहा कि वह सीधा मेरे पास क्यों नहीं आया, लेकिन जवाब में व्यक्ति ने कहा कि साहब अब आपके पास आ गया हूं अब आप बना दो. इस पर मुंशी ने कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया और उससे बहसबाजी की.

वहीं, जनमंच में कांगड़ा के एसएचओ ने स्पष्टीकरण में कहा कि एक ही गांव में एक ही नाम के दो व्यक्ति थे, जिस वजह से गलती हो गई थी और बाद में गलती को सुधार लिया गया था. इसके बाद व्यक्ति ने कहा कि मुंशी के व्यवहार से वह काफी आहत हैं और पुलिस के ऐसे व्यवहार पर कार्रवाई होनी चाहिए.

वहीं, परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहां की अधिकारियों और कर्मचारियों को लोगों के प्रति अपना व्यवहार बदलना है. उन्होंने कहा कि हम लोगों के लिए बैठे हुए हैं और इस दौरान उन्होंने एसएचओ कांगड़ा को आदेश दिए हैं कि इस प्रकार की शिकायत पर भविष्य में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details