धर्मशाला पहुंचने लगे क्रिकेट प्रेमी और पर्यटक धर्मशाला:आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 मैच होने हैं. जिसको लेकर अब धर्मशाला में क्रिकेट प्रेमियों और पर्यटकों का जमघट लगना शुरू हो चुका है. धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप का पहला मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान टीम के बीच खेला जाएगा. ऐसे में देश-विदेश से क्रिकेट प्रेमी और पर्यटकों का धर्मशाला पहुंचना शरू हो गया है. वहीं, धर्मशाला के कारोबारियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है.
धर्मशाला मैक्लोडगंज के व्यापारियों का कहना है पिछले कुछ महीने उनके लिए काफी खराब बीते हैं. प्रदेश में आई बाढ़ और भारी बारिश के कारण हुए नुकसान की वजह से पर्यटक हिमाचल नहीं आ रहे थे, लेकिन अब धर्मशाला में क्रिकेट मैचों के आयोजन होने जा रहा है तो उनमें इस बार एक बार फिर से अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है. क्योंकि इन मैचों को देखने और घूमने फिरने के लिए काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी व पर्यटक धर्मशाला पहुंचना शुरू हो गए हैं.
व्यापारी प्रेम सागर ने कहा पिछले एक सप्ताह से पर्यटकों का धर्मशाला और मैक्लोडगंज में आने का सिलसिला शुरू हुआ है. पिछले दिनों भारी बरसात के कारण हिमाचल का काफी बुरा हाल हो गया था. उस त्रासदी से उभरने का यह सबसे अच्छा मौका है. उन्होंने कहा पिछले हफ्ते की अगर बात की जाए तो लगभग 70 से 80 प्रतिशत तक होटलो की ऑक्यूपेंसी पहुंच चुकी है. इस ऑक्यूपेंसी के इतने अच्छे स्तर पर पहुंचने का यही कारण है कि धर्मशाला में एक तो क्रिकेट मैचों का आयोजन होने जा रहा है. दूसरा आज से तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा की शिक्षा का कार्यक्रम भी शुरू हुआ है. इस कार्यक्रम में भी न केवल भारत से बल्कि साउथ ईस्ट एशिया देश ताइवान, थाईलैंड और वियतनाम से भी लोग मैक्लोडगंज पहुंचे हुए हैं.
वहीं, मैक्लोडगंज घूमने के लिए आये पर्यटकों ने कहा काफी महीनों बाद वे अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने आये हैं. इससे पहले भी वे हिमाचल की कई प्रसिद्ध जगहों पर जा चुके है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में जो दौर हिमाचल प्रदेश ने देखा है व काफी खौफनाक रहा है. पर्यटकों ने कहा हिमाचल प्रदेश का मौसम भी अब खुशनुमा बनता जा रहा है. उन्हें उम्मीद है कि जब वे अगली बार हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए आए तो उन्हें बर्फ देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें:ICC World Cup 2023: 7 अक्टूबर से धर्मशाला में विश्व कप का आगाज, आज पहुंचेगी बांग्लादेश की क्रिकेट टीम, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम