कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) में छूट मिलते ही पर्यटकों ने हिमाचल की ओर अपना रुख कर लिया है. इसी कड़ी में वीकेंड के चलते मैक्लोडगंज (McLeod Ganj) नड्डी, सतोवरी, डल झील (Dal Lake) आदि जगहों पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे. एक ओर जहां पर्यटकों के आने से व्यापारियों में खुशी की लहर है. वहीं, दूसरी ओर पर्यटक भी कोविड-19 की गाइडलाइन (Guideline of Covid-19) की पालना करते हुए नहीं दिख रहे हैं.
कोविड गाइडलाइन को दर किनार कर रहे पर्यटक
हालांकि जिला प्रशासन ने हर व्यक्ति से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distance) की पालना करने व हाथों को सेनिटाइज करते रहने की बात कही है, लेकिन धर्मशाला घूमने के लिए आने वाले पर्यटक कोविड गाइडलाइन (Guideline of Covid-19) को दर किनार कर इन नियमों की जम कर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
कांगड़ा में डेल्टा व डेल्टा प्लस वेरियंट ने दी दस्तक
जिला कांगड़ा में डेल्टा व डेल्टा प्लस वेरियंट दस्तक दे चुका है. स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा भी यह कहा गया है कि आने वाले समय में डेल्टा व डेल्टा प्लस भारी तबाही मचा सकता है. इसके बाबजूद भी पर्यटक कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं कर रहे और दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं. जब पर्यटकों से फेस मास्क ना लगने का कारण पूछा गया तो किसी ने फोटो खिंचवाने तो किसी ने ताजी हवा लेने का बहाना बना कर अपना पला झाड़ लिया.