धर्मशाला: मानसून सीजन शुरू हो चुका है. इस सीजन के दौरान जलजनित सहित अन्य रोगों जैसे डेंगू व मलेरिया का भी खतरा बना रहता है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि बरसात में पनपने वाली बीमारियों की चुनौती से निपटने के लिए वह पूरी तरह से तैयार है.
मानसून में बीमारियों से निपटने के लिए तैयार स्वास्थ्य विभाग, ऐसे हैं इंतजाम
स्वास्थ्य विभाग बरसात में रोगों से निपटने के लिए आवश्यक दवाइयां सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध करवाई गई हैं. ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्टाफ को बरसात में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बकायदा ट्रेनिंग दी गई है.
विभाग के मुताबिक बरसात में रोगों से निपटने के लिए आवश्यक दवाइयां सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध करवाई गई हैं. ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्टाफ को बरसात में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बकायदा ट्रेनिंग दी गई है. सीएमओ जिला कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि बरसात के सीजन में जलजनित रोगों से तो लोग प्रभावित होते ही है, वहीं मलेरिया,डेंगू का भी खतरा बना रहता है. स्वास्थ्य विभाग ने अपने सभी संस्थानों को इस बारे जागरूक किया है.
जिला व ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने वालों कर्मचारियों को ट्रेनिंग करवाई गई है. बरसात में पनपने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जिन भी दवाइयों की जरूरत रहती है, वो स्वास्थ्य विभाग के संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. जिला में स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.