हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम सरकार पर बरसे जीएस बाली, बोले- नीतियां बनाने के बजाए नाटियां डालने में रहे व्यस्त

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री जीएस बाली ने वर्तमान की जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला है. बाली बोले कि जयराम सरकार कोरोना के खिलाफ काम करने में पूरी तरह फेल नजर आ रही है. बाली बोले कि क्या जयराम सरकार की प्राथिमकता हेलीकॉप्टर में घूमना है. जीएस बाली ने सरकार पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि सरकार सिर्फ नाटियां डाल रही है.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 29, 2021, 11:05 PM IST

कांगड़ा: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जीएस बाली ने वर्तमान सरकार को जमकर घेरा है. जीएस बाली ने कहा कि आज कोरोना के मामले बढ़ें हैं तो उसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार है क्योंकि इस सरकार ने अपना ध्यान सिर्फ धाम और नाटियों में गुजारा है.

'मैं' छोड़ें और 'हम' की बात करें- बाली

बाली ने कहा कि हालात बेहतर हो सकते थे लेकिन इन्होंने राजनीति के अलावा कुछ बेहतर नहीं किया. उन्होंने कहा कि सरकार राजनीति न करें, इस वक्त 'मैं' की बात न करके 'सब' की बात करें. वहीं पूर्व मंत्री जीएस बाली बोले कि हमारी तरफ से पूरा सहयोग है. आज सरकार पूरी तरह से फेल नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की आबादी बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन सब कुछ समय पर और सही व्यवस्था में होना चाहिए था. जीएस बाली ने कहा की आज सरकार की हेलीकॉप्टर में घूमना है. जिस हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं उसी पैसे को प्रदेश की जनता के लिए खर्चें. आप सुविधा ले रहे हैं न कि दे रहे हैं.

वीडियो.

'सरकार की नीतियों से बंद हो जाएगा उद्योग'

प्रदेश के डॉक्टर देश को दिशा दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर एक छोटे बड़े स्वास्थ्य केंद्रों का उपयोग किया जाए. बाली बोले कि अधिकारियों की सही तरीके से ड्यूटी लगाई जाए. आज होटल, ट्रांसपोर्टर बहुत घाटे में हैं, उन्हें कोई न कोई राहत दी जाए. आज बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और जो थोड़ा बहुत उद्योग चल रहा हैं वो भी इनकी नीतियों से बंद हो जाएगा. कांगड़ा जिले के मरीज दूसरे जिले में भेजे जा रहे हैं वो उचित नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:आशा कुमारी की हंस राज को दो टूक! कहा- डीएसपी कार्यालय नहीं होगा शिफ्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details