कांगड़ा: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जीएस बाली ने वर्तमान सरकार को जमकर घेरा है. जीएस बाली ने कहा कि आज कोरोना के मामले बढ़ें हैं तो उसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार है क्योंकि इस सरकार ने अपना ध्यान सिर्फ धाम और नाटियों में गुजारा है.
'मैं' छोड़ें और 'हम' की बात करें- बाली
बाली ने कहा कि हालात बेहतर हो सकते थे लेकिन इन्होंने राजनीति के अलावा कुछ बेहतर नहीं किया. उन्होंने कहा कि सरकार राजनीति न करें, इस वक्त 'मैं' की बात न करके 'सब' की बात करें. वहीं पूर्व मंत्री जीएस बाली बोले कि हमारी तरफ से पूरा सहयोग है. आज सरकार पूरी तरह से फेल नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की आबादी बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन सब कुछ समय पर और सही व्यवस्था में होना चाहिए था. जीएस बाली ने कहा की आज सरकार की हेलीकॉप्टर में घूमना है. जिस हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं उसी पैसे को प्रदेश की जनता के लिए खर्चें. आप सुविधा ले रहे हैं न कि दे रहे हैं.