हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आचार संहिता के चलते प्रदेश में रूके रहे विकास कार्य, सरकार के साथ अब अधिकारियों को पकड़नी होगी रफ्तार

धर्मशाला में जनमंच कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार प्रदेश में अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है. इस बीच लोकसभा चुनाव भी हुए. चुनाव के दौरान आचार संहिता के चलते प्रदेश में विकास कार्य रूके रहे, लेकिन अब तेज गति से विकास कार्य होंगे.

By

Published : Jun 16, 2019, 7:25 PM IST

गोविंद ठाकुर परिवहन मंत्री

धर्मशाला: परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के जोरावर सिंह स्टेडियम में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ये कार्यक्रम में जनमानस के साथ सीधा संवाद कायम करता है.

गोविंद ठाकुर परिवहन मंत्री
जनमंच में लोगों की समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान सुनिश्चत किया जाता है, जिससे लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते और लोगों की समस्याओं का घर द्वार निपटारा होता है. इस दौरान परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने क्षेत्र की 12 पंचायतों की समस्याएं सुनकर मौके पर उनका निपटारा किया.

जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 86 मामले प्रेषित हुए, जिनमें से 69 का मौके पर निपटारा कर दिया गया. शेष सभी समस्याओं का निपटारा अगले 10 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए.वहीं, गोविंद ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लागू होने के कारण प्रदेश में विकास कार्य रूके थे, लेकिन अब तेज गति से निर्माण कार्य होंगे और अधिकारियों को भी प्रदेश सरकार की रफ्तार से ही काम करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details