पालमपुर: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए केंद्र सरकार को सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना का सबसे बढ़िया इलाज है सभी लोगों को वैक्सीन लगाना. सबसे अधिक इजराइल ने टीका लगाया है, जिस वजह से वहां बीमारी कम हो गई है. यह कहा जा रहा है कि पेटेंट कानू के कारण स्वदेशी कंपनियां टीका नहीं बना पा रही हैं.
पूर्व सीएम ने कहा कि 2011-12 में वे संसद की स्थाई समिति के अध्यक्ष थे. कमेटी ने ब्रांडेड और जेनेरिक दवा उद्योग पर गहरा अध्ययन किया और सरकार को रिपोर्ट दी थी. वो एतिहासिक फैसला जिसके बाद से लाखों रुपये की दवाइयां हजार में मिलने लगी.
सरकार ने स्वयं नियमों का अध्ययन किया
शांता कुमार ने कहा कि कमेटी ने यह कहा था कि विदेशी बहुराष्ट्रीय दवा कंपनियां पेटेंट के नाम पर देश को लूट रही हैं रिपोर्ट में कहा था कि वायर कम्पनी की कैंसर की एक दवाई 2 लाख 80 हजार रुपये में बिक रही थी, जिससे रोगी बहुत परेशान थे. उस समय की सरकार ने स्वयं नियमों का अध्ययन किया. उसके अनुसार किसी आपात स्थिति में सरकार स्वदेशी कंपनी को कंपलसरी लाइसेंस दे सकती है. उसी दवाई को बनाने का लाइसेंस हैदराबाद की नैटको कंपनी को दिया गया. जो दवाई 2 लाख 80 हजार में बिक रही थी, वही दवा उसी गुणवत्ता के साथ 8,800 रुपये में बिकने लगी.