नूरपुर/कांगड़ा: नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत नई गठित पक्का टियाला और वासा पंचायतों में महिला मंडलों के साथ स्थानीय लोगों की ओर से आयोजित अभिनन्दन समारोह में वन मंत्री राकेश पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
इस दौरान वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि मातृशक्ति और युवाओं की समाज को आगे ले जाने में विशेष भूमिका रहती है. उनके बिना विकसित और समृद्ध समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. इन नई पंचायतों के गठन से इन क्षेत्रों के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है. उन्होंने कहा कि इन पंचायतों के गठन से विकास के नए आयाम स्थापित होंगे.
राकेश पठानिया ने लोगों की सर्व सहमति से पंचायतों के गठन पर बल देते हुए कहा कि ऐसी पंचायतों में विकास के लिए अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि पंचायतों में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आएगी और क्षेत्र की पंचायतों को विकास का मॉडल बनाया जाएगा. वन मंत्री पठानिया ने नशे के बढ़ते चलन पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए समाज के सभी वर्गों विशेषकर महिलाओं तथा युवाओं से इसकी रोकथाम में आगे आने की अपील की.