हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गग्गल हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान Flight से टकराया पक्षी, बड़ा हादसा टला - धर्मशाला लेटेस्ट न्यूज

कांगड़ा के गग्गल हवाई अड्डे में शनिवार को एयर इंडिया के विमान से एक पक्षी टकरा जाने के कारण हादसा होने से टल गया. इस दौरान पायलट द्वारा यह अंदेशा जताया गया है कि कांगड़ा हवाई अड्डे पर विमान को लैंड करवाते समय जहाज के पंखे से कोई पक्षी टकरा गया, जिस वजह से लैंडिंग को लेकर भी परेशानी हुई. यह फ्लाइट चंडीगढ़ से कांगड़ा हवाई अड्डा के लिए आ रही थी. चंडीगढ़ से कांगड़ा के लिए आ रही इस फ्लाइट में करीब 32 लोग भी सवार थे.

Kangra air india flight news, कांगड़ा एयर इंडिया विमान न्यूज
फोटो.

By

Published : Mar 20, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 6:59 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा के गग्गल हवाई अड्डे में शनिवार को एयर इंडिया के विमान से एक पक्षी टकरा जाने के कारण हादसा होने से टल गया. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हवाई जहाज को सुरक्षित हवाई अड्डे पर लैंड करवा दिया.

इस दौरान पायलट द्वारा यह अंदेशा जताया गया है कि कांगड़ा हवाई अड्डे पर जहाज को लैंड करवाते समय जहाज के पंखे से कोई पक्षी टकरा गया, जिस वजह से लैंडिंग को लेकर भी परेशानी हुई. यह फ्लाइट चंडीगढ़ से कांगड़ा हवाई अड्डा के लिए आ रही थी. चंडीगढ़ से कांगड़ा के लिए आ रही इस फ्लाइट में करीब 32 लोग भी सवार थे.

विमान में आई तकनीकी खराबी

एयरपोर्ट के पास बड़ा पक्षी विमान से टकरा गया और टकराने से बड़ा हादसा टल गया जहाज को लैंड तो कर लिया, लेकिन अब वापस दिल्ली नहीं जा सकता, क्योंकि तकनीकी खराबी आ जाने के कारण अब विमान दिल्ली नहीं जा पाएगा.

विमान कल दिल्ली रवाना होगा

गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया के एयर इंडिया का विमान जो अभी कांगड़ा हवाई एयरपोर्ट पर ही है जैसे ही दिल्ली से इंजीनियर आएंगे और इसकी तकनीकी खराबी को ठीक कर के वापस कल दिल्ली रवाना होगा. एयर इंडिया के इस विमान के तकनीकी खराबी आ जाने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-ऊना सेना भर्ती में युवाओं ने धांधली के लगाए आरोप...सड़क पर लगाया जाम, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

Last Updated : Mar 20, 2021, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details