धर्मशालाः जिला में कांगड़ा में एसोसिएशन अप्पर धर्मशाला में आयोजित टूरिज्म फेस्ट के समापन समारोह हुआ जिसमें पूर्व सांसद शांता कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत दी.
वहीं उन्होंने कहा कि हिमाचल में हमने 22 यूनिवर्सिटी खोल दी, हर बच्चे के पास डिग्री है, लेकिन नौकरी नहीं है. पर्यटन बढ़ाना है और उद्योग लगाना है तो जमीन चाहिए. चंबा के सीमेंट उद्योग के लिए एक कंपनी आई थी, लोगों ने विरोध किया, उसके बाद कोई कंपनी नहीं आई. चामुंडा हिमानी रोप-वे का शिलान्यास हुए 5 साल हो गए, लोग विरोध कर रहे.
कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण चाहते हैं, लेकिन विरोध हो रहा है. विरोध होता रहेगा तो उद्योग कहां से आएंगे. नौजवान बेरोजगारी से हताश-निराश हो रहा है और नशे की तरफ बढ़ने का भी एक यह कारण है.
वही पूर्व सांसद शांता कुमार ने कहा कि कांग्रेस के मित्रों को भी मैंने फोन किया था कि मिलकर बैठ कर बात करते हैं, जो लोग विस्थापित होंगे, उनका दुख दर्द बांटना पड़ेगा. सरकार से कुछ करवाना है तो हम करेंगे, पर्यटन बढ़ाने के लिए सभी को एक साथ कदम बढ़ाना होगा. चंबा का सीमेंट उद्योग और चार रोप-वे आ जाए तो कांगड़ा-चंबा हिंदुस्तान के सबसे समृद्ध जिलों में शुमार हो जाएंगे.
वही पूर्व सांसद शांता कुमार ने कहा कि खजियार दुनिया का सुंदर स्थान है, लेकिन खराब हो गया. मैं 1977 में वहां गया था, बहुत सुंदर नजारा था. विकास करने के बजाय वो खराब हो गया है. मैंने सीएम को कहा है कि उसके लिए योजना बनाओ.
डलहौजी की नगर परिषद को भी कहा है कि अपने प्रोफिट का दो फीसदी लगाना है और डीसी चंबा को भी कहा है. मुझे जानकारी मिली है कि नगर परिषद अपना सारा पैसा वहां लगाएगी. खजियार झील को रिवाइव करो, उसको आगे बढ़ाओ. पर्यटन का बड़ा केंद्र बन सकती है खजियार झील.
ये भी पढ़ेंःजयराम सरकार के बजट से बागवानों को आस, सब्सिडी की उठाई मांग