हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला के दाड़ी में बनेगा EVM भंडारण भवन, DC ने विभागीय अधिकारियों को जारी किए निर्देश

धर्मशाला के दाड़ी में ईवीएम भंडारण भवन निर्मित किया जाएगा. एक साल के अंदर ईवीएम भंडारण भवन के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है. ये जानकारी डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने दाड़ी में ईवीएम भंडारण भवन के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण करने के बाद दी.

डीसी कार्यालय धर्मशाला

By

Published : Jul 2, 2019, 7:34 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 7:46 PM IST

धर्मशाला: धर्मशाला के दाड़ी में ईवीएम भंडारण भवन निर्मित किया जाएगा. इसके लिए भूमि चयनित कर ली गई है और भवन निर्माण का डिजाइन भी तैयार किया जा चुका है. ये जानकारी डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने दाड़ी में ईवीएम भंडारण भवन के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण करने के बाद दी.

डीसी कांगड़ा ने बताया कि एक साल के अंदर ईवीएम भंडारण भवन के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है. जिसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि डिजाइन के आधार पर ही ईवीएम भंडारण भवन का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा ताकि जरूरत के मुताबिक ईवीएम के रख-रखाव की बेहतर सुविधाएं निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को मिल सकें.

वीडियो

ये भी पढे़ं-शिमला बस हादसा: IGMC में दाखिल बच्चियों की हालत में सुधार, हालचाल जानने पहुंचे HC के जज

डीसी ने कहा कि वर्तमान में ईवीएम को शैक्षणिक संस्थानों के कमरों इत्यादि में स्टोर करना पड़ रहा है, जिसके चलते ही अब जिला प्रशासन की ओर से ईवीएम के भंडारण की स्थायी व्यवस्था के लिए भवन निर्मित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि ईवीएम भंडारण भवन निर्मित होने से ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था भी सुचारू रहेगी.

वहीं, चुनाव प्रक्रिया के दौरान ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग के लिए खुली जगह की सुविधा भी रहेगी. इसके साथ ही निर्वाचन विभाग को भी चुनावी प्रक्रिया के दौरान ईवीएम से संबंधित प्रशिक्षण इत्यादि में भी बेहतर सुविधा मिलेगी.

ये भी पढे़ं-करसोग में 'मौत का सफर' करने को मजूबर लोग, सड़क किनारे नहीं सुरक्षा के कोई प्रबंध

Last Updated : Jul 2, 2019, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details