हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बजट 2020: केंद्र सरकार के बजट से केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के छात्रों की उम्मीदों को जानने पहुंचा ईटीवी भारत

1 फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट को लेकर ईटीवी भारत लोगों से सुझाव मांग रहा है, जिससे लोगों की आवाज को सरकार तक पहुंचाया जा सके. ईटीवी भारत के संवाददाता ने केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के छात्रों से शिक्षा के क्षेत्र में किस तरीके का बजट हो और किस तरीके के प्रयास इस बजट में होने चाहिए उसको लेकर चर्चा की.

ETV bharat arrived at CU Dharamshala, धर्मशाला के छात्रों की उम्मीदों को जानने पहुंचा ईटीवी भारत
केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के छात्रों की उम्मीदों को जानने पहुंचा ईटीवी भारत

By

Published : Jan 30, 2020, 7:01 PM IST

धर्मशाला:केंद्र सरकार द्वारा आगामी 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट को लेकर ईटीवी भारत लोगों से सुझाव मांग रहा है जिससे लोगों की आवाज को सरकार तक पहुंचाया जा सके. ईटीवी भारत के संवाददाता ने केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के छात्रों से शिक्षा के क्षेत्र में किस तरीके का बजट हो और किस तरीके के प्रयास इस बजट में होने चाहिए उसको लेकर चर्चा की.

छात्रों का कहना था कि शिक्षा के क्षेत्र में बजट को बढ़ाना चाहिए और देश का बजट स्वास्थ्य क्षेत्र और शिक्षा के क्षेत्र में अधिक हो जिससे कि एक बेहतर समाज की कल्पना की जा सकती है. केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने कहा कि सरकारें बजट तो दे देती हैं, लेकिन उस बजट को लागू कर पाने में प्रशासन और प्रदेश की सरकारें विफल रहती हैं.

वीडियो.

छात्रों ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के अपने भवन का निर्माण लंबे समय से लटका हुआ है और बजट की कमी तो भवन निर्माण में नहीं है, लेकिन अन्य औपचारिकताएं पूरी करने में समय लग रहा है इस पर भी सरकार को चर्चा करनी चाहिए जिससे केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को अपना स्थाई भवन मिले.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और CM जयराम ने दी श्रद्धांजलि

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details