धर्मशाला:केंद्र सरकार द्वारा आगामी 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट को लेकर ईटीवी भारत लोगों से सुझाव मांग रहा है जिससे लोगों की आवाज को सरकार तक पहुंचाया जा सके. ईटीवी भारत के संवाददाता ने केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के छात्रों से शिक्षा के क्षेत्र में किस तरीके का बजट हो और किस तरीके के प्रयास इस बजट में होने चाहिए उसको लेकर चर्चा की.
छात्रों का कहना था कि शिक्षा के क्षेत्र में बजट को बढ़ाना चाहिए और देश का बजट स्वास्थ्य क्षेत्र और शिक्षा के क्षेत्र में अधिक हो जिससे कि एक बेहतर समाज की कल्पना की जा सकती है. केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने कहा कि सरकारें बजट तो दे देती हैं, लेकिन उस बजट को लागू कर पाने में प्रशासन और प्रदेश की सरकारें विफल रहती हैं.