धर्मशाला: विजिलेंस टीम द्वारा गिरफ्तार डीएसपी ज्वाली को बुधवार को विजिलेंस द्वारा धर्मशाला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल, विजिलेंस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.
गौरतलब है कि डीएसपी ज्वाली ज्ञान चंद ठाकुर ने पुलिस थाना नूरपुर के तहत एससी-एसटी एक्ट के एक मामले को दबाने की एवज में 50 हजार की मांग की थी, जो कि जोकि पिछले दिनों थाने में पहुंचा था. शिकायतकर्ता ने 5 हजार रुपये पहले दे दिए थे और 45 हजार रुपये सोमवार को डीएसपी ऑफिस नूरपुर में देना तय हुआ था.
ये भी पढ़ें-प्रदेश के लिए खुशखबरी, IGMC में दोनों किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल
शिकायतकर्ता ने डीएसपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत विजिलेंस से की थी. जिस पर विजिलेंस द्वारा डीएसपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया था. टीम ने जाल बिछाकर डीएसपी को 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. सोमवार को जब शिकायतकर्ता डीएसपी को 45 हजार देने डीएसपी ऑफिस नूरपुर पहुंचा तो टीम ने आरोपी डीएसपी को रंगे हाथ दबोच लिया.
एसपी विजिलेंस अरुण कुमार ने बताया कि दो दिन का पुलिस रिमांड पूरा होने पर आरोपी डीएसपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार डीएसपी के बैंक अकाउंट समेत उसके परिवार सदस्यों के अकाउंट की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-IGMC के इतिहास में फिर दर्ज हुई 12 तारीख, पहले ओपन हार्ट सर्जरी अब किया सफल किडनी ट्रांसप्लांट