हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

17 सितंबर डाइट केद्रों में होगी डीएलएड की काउंसलिंग, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान

डिप्लोमा इन एलमेंट्री एजुकेशन सीईटी-2020 की स्पोर्ट्स कैटेगिरी की काऊंसलिंग 17 सितम्बर को जिला के सभी 12 सरकारी डाइट केंद्रों में होगी.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड
डीएलएड काउंसलिंग

By

Published : Sep 14, 2020, 5:37 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सत्र 2020-2022 डिप्लोमा इन एलमेंट्री एजुकेशन सीईटी की स्पोर्ट्स कैटेगिरी की काऊंसलिंग 17 सितम्बर को जिला के सभी 12 सरकारी डाइट केंद्रों में होगी. काउंसलिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इस काउंसलिग में 162 अभ्यर्थी भाग लेंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा.

स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि अभ्यार्थी केवल 17 सितम्बर को अपनी सुविधानुसार नजदीकी डाइट्स केंद्रों में जाकर अपनी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं. इसके बाद किसी की भी काऊंसलिंग के बारे में कोई भी विचार नहीं किया जाएगा।

परीक्षार्थियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपना वायोडाटा भरकर अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कैटेगिरी/उप कैटेगिरी और खेल से संबंधित समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित फोटो कॉपियां फॉर्म के साथ लगाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details